ETV Bharat / state

लखनऊ: एलडीए का फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:36 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलडीए के फ्लैट्स दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.

lucknow police arrested two accused for cheating
लखनऊ में ठगी करने वाले दो गिरफ्तार.

लखनऊ: राजधानी की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने एलडीए के मकान और फ्लैट की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में इससे पहले भी एलडीए के नाम पर मकान और फ्लैट की ठगी करने के मामले में तीन मुकदमे पंजीकृत थे.

गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि अनिल और विकास ये दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. ये लोग जितनी भी कॉलोनी और फ्लैट होते थे, उनको दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठा करते थे और उसके एवज में ये लोग ली हुई रकम की रसीद भी दिया करते थे ताकि किसी को भी इन पर शक न हो. आरोपी अनिल और विकास लोगों से कभी फार्म के नाम पर तो कभी बाबू को पैसे खिलाने के नाम पर पैसे ले लिया करते थे. वहीं विकास, अनिल को लोगों के सामने एलडीए का फर्जी बाबू बनाकर पेश किया करता था, जिससे कि कोई इन पर शक न कर सके.

पीड़ित राहुल भी अनिल और विकास के जाल में फंस गया था, लेकिन उसको इनकी हरकतों का पता चल गया. उसने इन दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और बहाने से रात करीब 9 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में पैसे देने के बहाने बुला लिया. यहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.