केजीएमयू के डॉक्टर के घर में बार-बार हो रही थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा तो सभी रहे हैरान

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 7:48 PM IST

क्राइम कॉन्सेप्ट इमेज

राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के एक डॉक्टर के घर में बीते एक साल से सामान चोरी हो रहा था. पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो घर वाले हैरान रह गए. चोर कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर के घर में काम करने वाला नौकर ही निकला. पुलिस ने फिलहाल आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ : घर साफ-सफाई करने वाले जिस नौकर पर मलिक भरोसा कर रहा था, वही घर में रखे सामन पर हाथ साफ कर रहा था. ऐसा ही एक मामला हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के लाप्लास कॉलोनी का सामने आया है. जहां केजीएमयू में तैनात एक डॉक्टर के घर से उनका नौकर बीते एक साल से धीरे-धीरे कीमती सामन पार कर रहा था. यहां तक उसने डॉक्टर साहब के घर में रखे एटिंक विदेशी लैंप को चोरी कर लिया, जो कि उनके पुरखों की निशानी थी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक हजरतगंज की लाप्लास कॉलोनी रहने वाले केजीएमयू में कार्यरत तैनात डॉक्टर नईम अहमद ने अपने घर की देखरेख के लिए गोसाईगंज के रहने वाले श्रवण कुमार को अपने यहां साफ-सफाई के लिए नौकरी पर रखा था. श्रणव को नौकरी पर रखने के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक था इसके बाद डॉक्टर नईम के घर से आए दिन कोई ना कोई चोरी होने लगा. इनमें उनके पुरखों के जमान से घर में कई सामान भी शामिल थे. पुरखों की निशानी के घर से गायब होने पर डॉक्टर नईम अहमद को अपने नौकर पर शक हुआ तो उन्होंने अपने घर के हर कमरे में कैमरा लगवा दिया. मगर घर में काम करने वाले नौकर ने इस बात की परवाह किए बगैर एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन, इस बार वोह उस कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद डॉक्टर नईम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौकर श्रवण कुमार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने नौकर के घर से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. हालांकि आरोपी नौकर ने चोरी का काफी सामान कबाड़ी को बेच दिया था, जिसकी बरामदगी नहीं हो पाई है.


हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि डॉक्टर नईम अहमद ने एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें अपने घर में काम करने वाले नौकर श्रवण कुमार पर चोरी करने का आरोप पत्र दिया था. सीसीटीवी फुटेज में उसकी चोरी की वारदात भी कैद थी, वह भी प्राप्त हुई. जिसके बाद श्रवण कुमार को हलवासिया मार्केट के ऊपर सर्वेंट क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के घर पर छापेमारी के दौरान डॉक्टर के घर से चोरी उनके पुरखों के समय का विदेशी एंटीक लैम्प, बच्चों की कुर्सी, बर्तन समेत घर-गृहस्थी का सामान बरामद हुआ है. कुछ सामान उसने कबाड़ी को बेच दिया था, जिसकी बरामदगी नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें : संगम तट के जिन सफाई कर्मियों के पीएम मोदी ने पखारे थे पांव, उन्हें पांच महीने से नहीं मिला वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.