संगम तट के जिन सफाई कर्मियों के पीएम मोदी ने पखारे थे पांव, उन्हें पांच महीने से नहीं मिला वेतन

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 8:58 PM IST

प्रयागराज में सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन

प्रयागराज में कुम्भ 2019 की समाप्ति पर देश के प्रधानमंत्री ने संगम किनारे सफाई कर्मियों के पांव पखारकर उनका मान सम्मान बढ़ाया था. लेकिन, प्रशासन की अनदेखी के कारण संगम क्षेत्र में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिससे अब इन सफाई कर्मियों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में परेशान होकर इस सफाई कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी आवाज भी उठायी, लेकिन उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है.

प्रयागराज : संगम तट और उसके आसपास की सफाई 'नमामि गंगे' घाट सफाई परियोजना के तहत कराई जाती है. इस काम के लिए विशाल प्रोटेक्शन फोर्स नाम की कंपनी को काम दिया गया है. लेकिन, कंपनी की तरफ से इन सफाई कर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में अब ये सफाई कर्मियों सूदखोरों से कर्जा लेकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. बीते 5 महीने से बिना वेतन के काम करने वाले इन सफाई कर्मियों का कहना है कि वे कर्ज लेकर घर तो चला रहे हैं. लेकिन, अब उन्हें सूदखोर कर्ज वापस करने के लिए परेशान करने लगे हैं. क्योंकि कई महीनों बाद भी वे मूलधन तो दूर ब्याज भी नहीं दे सके हैं.

पीएम ने सफाई कर्मियों के पैर धुलकर दुनिया को दिया था संदेश

कुम्भ-2019 में मेला क्षेत्र की सफाई करने वाले सफाई कर्मियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैर धुलकर उनका मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा दिया था. जिसके बाद प्रयागराज ही नहीं देश भर के सफाई कर्मियों के मन में आस जगी थी कि अब उनके भी दिन बहुरेंगे. लेकिन, दो साल बाद उसी संगम क्षेत्र की साफ-सफाई करने वाले सफाईकर्मी कई महीनों से वेतन न पाने की वजह से भुखमरी की कगार तक पहुंच गए हैं. दो साल पहले प्रधानमंत्री के हाथों से पैर धुलने के बाद देश भर में सफाई का कार्य करने वालों का सीना गर्व से फूल गया था. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब देश के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से सफाई कर्मियों का सम्मान करने के लिए उनके पैर पखारने का काम किया था. जिसके बाद से सफाई का कार्य करने वालों को उम्मीद बंधी थी कि अब सफाई करने वालों को सम्मान के साथ ही तय समय पर उनका वेतन व हक मिलता रहेगा. लेकिन, अब संगम क्षेत्र की सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मी पांच महीने से वेतन के लिए तरस रहे हैं.

प्रयागराज में सफाई कर्मियों को महीने से नहीं मिला वेतन


कांग्रेस ने किया सरकार पर साधा निशाना

सफाई कर्मियों को 5 माह से वेतन न मिलने पर विपक्षी नेताओं ने सरकार पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस नेता बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि भगवान राम ने निषाद राज का पैर धुले थे, उसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों का पैर पखारकर उनका सम्मान किया था. लेकिन, आज उसी संगम क्षेत्र की सफाई करने वाले कर्मचारी जेवर बेचकर व सूदखोरों से कर्ज लेकर घर चला रहे हैं. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए. सफाई कर्मियों का पैर धुलकर सम्मान करने से उनका पेट नहीं भरेगा, पेट भरने के लिए उन्हें वेतन चाहिए. कांग्रेस ने सरकार से जल्द से जल्द सफाई कर्मियों को वेतन देने की मांग की है.


कंपनी के अधिकारी बोले जल्द दिया जाएगा वेतन


वहीं इस मामले में विशाल प्रोटेक्शन फोर्स की तरफ से जे पी सिंह ने कहा की जल्द ही सफाई कर्मियों को वेतन दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सितम्बर महीने में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. वेतन देने में देर होने के पीछे कंपनी ने नगर निगम से भुगतान न मिलने को कारण बताया है. उनका कहना है की नगर निगम ने भुगतान नहीं किया इसी वजह से सैलरी नहीं दी जा सकी है. साथ ही कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है की निगम के अफसरों से बात हुई है जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा. दूसरी तरफ नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि कंपनी की तरफ से कार्य करने में कुछ खामियां मिली थीं, जिसकी वजह से पेमेंट में दिक्कत हुई है. लेकिन, उन्होंने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'

Last Updated :Sep 1, 2021, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.