ETV Bharat / state

Lucknow News : बेटी की डोली के बाद उठेगी मां की अर्थी, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:29 PM IST

मोहनलालगंज इलाके में ई रिक्शा पलटने से बेटी की शादी के लिए खरीदारी करके लौट रही महिला की मौत हो गई. शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. हालांकि संबंधियों और रिश्तेदारों ने शादी टालने की बजाए बेटी की डोली उठाने के बाद मां की अर्थी उठाने की सोची है.

c
c

लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपनी बेटी की शादी से पहले खरीदारी करने मोहनलालगंज बाजार आई थी. मोहनलालगंज से वापस जाते वक्त ई रिक्शा पलट गया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की है. डांडा सिकंदरपुर गांव की रहने वाली मुन्नी देवी अपनी बेटी कल्पना की शादी की खरीदारी करने के लिए बीते मंगलवार को मोहनलालगंज बाजार गई थीं. खरीदारी करने के बाद वह ई रिक्शा से वापस घर जा रही थीं. बख्खाखेड़ा के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार दोपहर दम तोड़ दिया. मुन्नी देवी की मौत से शादी वाले घर में मातम का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज इलाके के डांड़ा सिकंदरपुर के रहने वाली कल्पना शर्मा की शादी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके के मयूर विहार निवासी देव्यांशु शर्मा से होनी है. कल्पना शर्मा के पिता जयपाल शर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में बेटी की शादी की जिम्मेदारी मां मुन्नी देवी ही संभाल रही थीं. बेटी की शादी के कार्यक्रम उतरेठिया स्थित गणपति मैरिज लॉन में संपन्न होने हैं. कल्पना के अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिता जयपाल शर्मा की मौत 2007 में हो गई थी. कल्पना दो भाइयों में अकेली बहन है. मां की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. बहरहाल घर में मातम के बीच बेटी की शादी की तैयारियां भी हो रही हैं. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी का शव कल लाया जाएगा और बेटी की विदाई के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. सूचना मिली है कि एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. इसकी जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा-गांवों में बढ़ी सिजेरियन प्रसव की सुविधाएं, अब मिलेंगी यह सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.