ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया एक करोड़ से ज्यादा का सोना

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:48 AM IST

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पांच यात्रियों के पास से एक करोड़ 31 लाख का सोना पकड़ा गया. कस्टम विभाग ने पांचों से पूछताछ की. सही जानकारी न दे पाने पर विभाग पर सोना जब्त कर लिया.

एक करोड़ से ज्यादा का सोना
एक करोड़ से ज्यादा का सोना

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई से लखनऊ पहुंचे 5 यात्रियों के पास से एक करोड़ 31 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है. कस्टम विभाग ने पांचों यात्रियों को हिरासत में लेकर पकड़े गए सोने के बारे में पूछताछ की. फिलहाल यात्रियों द्वारा पकड़े गए सोने के बारे में कोई भी जानकारी न दे पाने पर सोने को जब्त कर लिया गया है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी-छिपे सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. आज दुबई की फ्लाइट संख्या एफजेड 433 से दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की चेकिंग के दौरान पांच युवक के संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान यात्रियों द्वारा पहनी हुई जींस के अंदर पेस्ट के रूप में लगभग 2497 ग्राम सोना बरामद हुआ. पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 31 लाख बताई जा रही है.

कस्टम विभाग अधिकारियों द्वारा पांचों यात्रियों से पकड़े गए सोने के बाबत पूछताछ करने पर वे कोई भी जवाब नहीं दे सके और न ही सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सके. कस्टम विभाग ने पकड़े गए सोने को जब्त कर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की. अभी पिछले 20 फरवरी को लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपये का सोना एयरपोर्ट पर जब्त किया गया था, जबकि 17 फरवरी को लगभग 50 लाख का सोना पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पति को तोहफा देने के लिए चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

लगातार एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर नए-नए तरीके इजाद करके सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पकड़े जाने के बावजूद तस्कर सोना लाने का सिलसिला बनाए हुए हैं. पूर्व में तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने पासपोर्ट विभाग में सोना तस्कर के पासपोर्ट रद्द करने के लिए लिस्ट पासपोर्ट विभाग में भेजी थी. इसमें पासपोर्ट विभाग ने सोना लाने वाले यात्रियों के पास कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इन सब कार्रवाई के बावजूद भी सोना तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.