ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गई नौकरी, पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति

author img

By

Published : May 20, 2021, 2:17 PM IST

पीड़िता. पीड़िता.
पीड़िता.

रेलवे स्टेशन पर पत्नी को छोड़ कर पति फरार हो गया. दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई थी और रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई... जानिए क्या है पूरा मामला....

बक्सर : फेसबुक पर प्यार हुआ और फिर बात शादी तक पहुंच गई. दोनों ने शादी कर ली. फिर कुछ दिनों बाद पति उसकी पिटाई करने लगा. बुधवार को पत्नी को बक्सर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पति फरार हो गया. घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठी महिला पति के आने का इंतजार करती रही. लेकिन उसका पति लौटकर वापस नहीं आया. बाद में भटकती हुई युवती ने अपना दुखड़ा बताया.

जानकारी देती पीड़िता.

इसे भी पढ़ें : बक्सर: सिमरी अंचलाधिकारी पर युवती ने लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल

शादी के बाद चले गये मुंबई
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाला विवेक वर्मा को कुशीनगर बैरिया के रहने वाली प्रगति सिन्हा से साल 2020 में फेसबुक से प्यार हुआ. दोनों ने 14 अगस्त 2020 को मिर्जापुर के ही एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. उसके बाद दोनों मुंबई चले गए. जहां उसका पति एक निजी कंपनी में काम कर रहा था. लॉकडाउन के कारण जब कंपनी बंद हो गई और विवेक वर्मा की नौकरी छूट गई.

नौकरी गई तो स्टेशन पर छोड़ा
नौकरी छूटने के बाद दोनों अपने गांव आने का निर्णय किया. दोनों पति-पत्नी पुणे पटना एक्सप्रेस से बक्सर रेलवे स्टेशन पर आ गए. जहां गाड़ी लेकर आने की बात कहकर उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया. पत्नी स्टेशन पर घंटों बैठी रही. अपने पति के इंतजार में स्टेशन पर बैठी पत्नी प्रगति सिन्हा ने बताया कि पति ने कहा कि घर जाने के लिए गाड़ी लेकर आते हैं. उसके बाद वह मुझे छोड़कर फरार हो गए. जब फोन की तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई है. अब हम तुमको नहीं रखेंगे जहां जाना है चली जाओ.

ये भी पढ़ें : बक्सर में गंगा नदी से युवती का शव बरामद, इलाके में हड़कंप

'शादी के कुछ ही दिन बाद से पति छोटे-छोटे बातों को लेकर जानवरों की तरह मुझे पीटता था. कभी कभी मेरी भी गलती रहती थी कि मैं कुछ बोल देती थी. लेकिन आज जिस तरह से मेरे पति ने धोखे से मुझे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा है. आज माता पिता के खिलाफ जाकर शादी करने का अफसोस हो रहा है.': प्रगति सिन्हा, पीड़ित महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.