ETV Bharat / state

सपा की पूर्व मंत्री अरुणा कोरी सहित कई दलों के नेता भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 3:41 PM IST

etv bharat
निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई है. भाजपा अपनी जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. सपा की पूर्व मंत्री अरुणा कोरी सहित कई दलों के नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी को सदस्यता दिलाई है.

लखनऊः निकाय चुनाव को लेकर भाजपा लगातार दूसरे दलों में सेंधमारी करने में जुटी हुई है. पिछले कई दिनों से कई दलों के नेताओं के नेताओं के भाजपा में आने का सिलसिला जारी है. सपा, कांग्रेस व रालोद के नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए.

इसी क्रम में रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष समाजवादी पार्टी की नेता व प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अरूणा कोरी (पूर्व विधायक बिल्हौर विधानसभा) शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ के निवर्तमान अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू (दो बार विधानसभा चुनाव प्रत्याशी), राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी राहुल चौधरी, समाजवादी पार्टी से बांदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवराज गुप्ता ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसके साथ ही क्षत्रिय समाज की महासचिव प्रियंका सिंह श्रीनेत, राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के जिला महासचिव राजेन्द्र भारती, राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखण्ड के महासचिव अनुज चौधरी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अंत्योदय विचारधारा को आत्मसात करते हुए भाजपा परिवार में शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय व रामप्रताप सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सहप्रभारी हिमांशु दुबे व महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय पर हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व रालोद के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इसके साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय, अमित पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव, महासचिव अशोक सोनकर, अशोक श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुमन उपाध्याय, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी रितु भटनागर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आरटीआई सरदार जसवीर सिंह सहित शहर कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में कार्य कर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस द्वारा घोषित नगर निगम लखनऊ के पार्षद प्रत्याशियों ने भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों तथा विचारधारा में आस्था प्रकट करते हुए भाजपा परिवार में शामिल हुए. लखनऊ नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों में रेखा सिंह, सुरेन्द्र पाल, प्रदीप गुप्ता, अशोक कुमार सोनकर, इस्लामुद्दीन, मोहम्मद आरिफ, सोनू रावत, रीमा बाल्मीकि, अमित गुप्ता, रीना यादव, पूजा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव एवं रिन्की मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के वार्ड अध्यक्ष भी अजय श्रीवास्तव अज्जू के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा, कांग्रेस व रालोद के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पथ पर बढ़ते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान की आर्थिक उन्नति से अंत्योदय लक्ष्य को प्राप्त कर रह है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वैभवशाली राष्ट्र निर्माण तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का मूलमंत्र लेकर कार्य कर रही भाजपा सरकारों के कार्य तथा सबका-साथ, सबका-विकास व सबके के विश्वास की विचारधारा के साथ जुड़ते हुए बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत है तथा क्षमता व योग्यता के आधार पर सभी के लिए आगे बढ़ने का अवसर है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव चल रहे है. आप सभी के भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी तथा सभी निकायों में बडे़ अन्तर से बड़ी विजय प्राप्त करेगी.

पढ़ेंः बनारस में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, पार्टी ने लिया ये कड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.