ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जमने लगा रंग, आने लगे खिलाड़ी, ऐसी हैं तैयारियां

author img

By

Published : May 24, 2023, 12:34 PM IST

यूपी के चार शहरों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है. इसका आगाज ग्रेटर नोएडा से किया जा रहा है. इसकी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के तीन अन्य शहरों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का रंग जमने लगा है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और नोएडा में खेलों का आयोजन किया जा रहा है. 25 मई को औपचारिक आगाज होगा, जबकि तीन जून को वाराणसी में खेलों का समापन किया जाएगा. उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. औपचारिक उद्घाटन से पहले नोएडा में कबड्डी के मुकाबलों का आगाज मंगलवार को हो चुका है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जमने लगा रंग
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जमने लगा रंग

लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बीबीडी बैडमिंटन अकेडमी, गोमती नगर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, बीबीडी यूनिवर्सिटी, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स हॉस्टल में आयोजित किए जा रहे हैं. देश के तमाम विश्वविद्यालयों की युवा प्रतिभाएं उत्तर प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. इन प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी जब उत्तर प्रदेश में पहुंचेंगे तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ओडीओपी किट का उपहार दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, डा नवनीत सहगल ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी कंट्रोल रूम बनाया गया है. उन्होंने एयरपोर्ट, बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क व्यवस्था सुदृढ़ कराने व लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी एवं गोरखपुर में एअरपोर्ट, बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर ब्राडिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


फाइल फोटो
फाइल फोटो

डा नवनीत सहगल ने कहा कि 'यूपी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा. इन खेलों के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए और इस आयोजन से उत्तर प्रदेश खेलों की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने के लिए तैयार है. नवनीत सहगल ने बताया कि 23 मई से नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में कबड्डी के मुकाबले से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इनके उनके ट्रांसपोर्टेशन की उचित व्यवस्था की जाये और उनकी सहूलियत के लिए वालंटियर की समुचित तैनाती की जा रही है. उन्होंने एअरपोर्ट, बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बेहतर करने के साथ आयोजन स्थल पर भी हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं.


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जमने लगा रंग
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जमने लगा रंग

इसके साथ ही उन्होंने गेम्स के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चारों शहरों में स्थानीय टीवी चैनल पर गेम्स संबंधी क्लिप चलाने के निर्देश देने के साथ कहा कि 'यहां चौराहों पर बड़ी स्क्रीन से भी खेलों का प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने 25 मई को बीबीडी यूनिवर्सिटी में होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे.'

यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल में उपभोक्ताओं के लिए किया ग्रीन इनर्जी टैरिफ का प्रावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.