ETV Bharat / state

यूपी स्थापना दिवस पर गंगा सफाई का लिया गया संकल्प, लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण-पत्र

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:44 PM IST

24 जनवरी यानी शुक्रवार को यूपी स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कई जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वहीं कई जिलों में लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

foundation day of up, resolved to make ganga clean, ganga clean, foundation day of up in kanpur, यूपी स्थापना दिवस, गंगा सफाई का संकल्प, यूपी दिवस, उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, गंगा सफाई
यूपी स्थापना दिवस पर लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र.

लखनऊ: शुक्रवार यानी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दिवस को मनाने की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में की थी. इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. आजमगढ़ में सराहनीय सेवाओं के लिए जहां कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, वहीं कानपुर में गंगा सफाई का संकल्प लिया गया.

स्थापना दिवस पर गंगा सफाई का लिया गया संकल्प
कानपुर:
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने किया. इस दौरान कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, विधायक सुरेंद्र मैथानी और भगवती प्रसाद सागर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

कानपुर में गंगा सफाई का लिया गया संकल्प.

उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं की जहां प्रदर्शनी लगाई गई थी, वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान 'पढ़े बेटी- बढ़े बेटी' यही पैगाम हमारा है' का संदेश भी दिया गया. बेटियों ने झांसी की रानी की वीरता को आल्हा के माध्यम से प्रस्तुत कर नारियों के सम्मान और बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया.

कुशीनगर में लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति
कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कुशीनगर जिले में भी जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट साभागार में लखनऊ के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण की जहां व्यवस्था थी. वहीं परिसर में एक संक्षिप्त प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में ही लोक कलाकारों ने अपनी कला का जलवा दिखाया. सांसद विजय कुमार दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के पास इस दिन करने के कुछ नहीं था, लेकिन प्रदेश अब विकास की राह पर चल पड़ा है.

कुशीनगर में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस.

कलेक्ट्रेट सभागार में खास तौर पर आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. सभागार में जुटे लोगों ने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव भाषण को भी सुना, इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के पाण्डाल का निरीक्षण सांसद विजय कुमार दूबे ने जिलाधिकारी के साथ किया. कार्यक्रम में कई विद्यालयों से आए बच्चों की प्रस्तुति के साथ ही लोक कलाकारों की तरफ से आयोजित नृत्य को सभी ने सराहा.

सराहनीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों का किया गया सम्मान
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट में सरकारी कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास पाने वाले लाभार्थियों को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया.

आजमगढ़ में कर्मचारियों को किया गया सम्मानित.

मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश पहली बार अस्तित्व में आया था और इसी क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आजमगढ़ जनपद में सभी विभागों के एक-एक कर्मचारी, जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है, उन्हें आज स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.

जिलाधिकारी ने लिया संकल्प, सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे घर-घर
कानपुर देहात:
जिले में यूपी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कई विभागों के स्टालों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी के राज्य मंत्री अजित पाल ने फीता काटकर किया. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यूपी दिवस पर जनपद के सभी अधिकारियों ने मिलकर संकल्प लिया है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी गरीब ग्रामीणों के घर-घर तक पहुंचाना है.

सरकारी योजनाओं का घर-घर तक पहुंचाने का लिया गया संकल्प.

जनपद कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर और सभागार कक्ष में तीसरे यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में लोगों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने और जागरूक करने के लिए कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे. वहीं कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों को राज्य मंत्री अजीत पाल ने प्रमाण पत्र वितरित किए.

हाथरस में स्थापना दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी
हाथरस: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया.

हाथरस में प्रदर्शनी का किया गया आयोजन.

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. प्रदर्शनी में आए लोगों को भी योजनाओं के बारे में स्टॉल पर बैठे कर्मचारियों ने जानकारी दी.

धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस
शाहजहांपुर:
यूपी दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को तमाम योजनाओं से लाभान्वित किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने प्रदेश और अपने जिले की संपदा को सुरक्षित रखने की शपथ लें.

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस.

गांधी प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने बच्चियों को सुमंगला योजना के प्रमाण पत्र दिए. इसके अलावा प्रधानमंत्री श्रमिक मानधन योजना और आवास के लिए लाभार्थियों को ताला और चाबी सौंपी. इस दौरान जिला प्रशासन ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में जिले के लोगों से अपील की गई है कि वह राष्ट्रीय संपदा की सुरक्षा करने का अपना कर्तव्य जरूर पूरा करें.

यूपी दिवस के अवसर पर भाजपा मंत्री ने महिलाओं को दिया ये संदेश, आप भी जानें
हरदोई:
जिले के प्रेक्षागृह में तीसरे यूपी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की. आयोजन की शुरुआत उन महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित कर की गई, जिन्होंने अपनी ग्राम सभाओं में बेहतर कार्य किए हैं. ऐसी करीब छह महिला ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.

हरदोई में मनाया गया यूपी दिवस.

वहीं आयोजन में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को नाटक के रूप में प्रस्तुत करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को भी मंत्री ने पुरस्कृत किया. इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि यूपी दिवस के अवसर पर मंत्री सतीश महाना के माध्यम से 29 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण कराया गया.

यूपी दिवस पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को दी गई जानकारी
कन्नौज:
यूपी के कन्नौज में उत्तर प्रदेश दिवस को कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया. इस कार्यक्रम के तहत मौजूद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और प्रदर्शनी लगाकर सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के लोग, कृषि विभाग व शिक्षा विभाग के लोगों द्वारा आम जनता को विभाग से जुड़ी जानकारियां दी गईं.

कन्नौज में प्रदर्शनी का किया गया आयोजन.

इस अवसर पर पुलिस विभाग ने उत्तर प्रदेश में जो मुकाम हासिल किया है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हर थाने में हमारी एक एंटी रोमियो स्क्वायड है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है. वहीं जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार की योजनाएं जो यहां क्रियान्वित हैं, उनके लाभार्थियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए.

Intro:कानपुर :- यूपी के स्थापना दिवस पर जाने कहाँ लिया गया गंगा सफाई का संकल्प ।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर की महापौर कमला पांडे ने किया इस दौरान कानपुर के जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी विधायक सुरेंद्र मैथानी भगवती प्रसाद सागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे


Body:आपको बता दें कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी धूम पूरे प्रदेश भर में चल रही है कानपुर में भी बड़ी धूमधाम के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुरुआत हुई उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं की जहां प्रदर्शनी लगाई गई थी वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी प्रतिभा का दर्शन किया इस दौरान पढ़े बेटी बड़े बेटी यही पैगाम हमारा है का संदेश भी दिया गया बेटियों ने झांसी की रानी की वीरता को आल्हा के माध्यम से प्रस्तुत कर नारियों के सम्मान और बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया

वही कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कानपुर वासियों से गंगा सफाई और गंगा के प्रति जागरूक होने के लिए संकल्पित होने का आग्रह किया और उन्होंने कहा कि कानपुर की पहचान गंगा से है हमें मिलकर संकल्पित होना चाहिए कि हम गंगा को स्वच्छ रखेंगे और इसके प्रति संकल्प लेने का आवाहन किया ।

वही कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने नारी शक्ति पर बोलते हुए बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का नारा दिया और उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह सेना हो चाहे वह शिक्षा हो चाहे कोई भी क्षेत्र हो आज बेटियां किसी भी क्षेत्र से अछूती नहीं है ।

बाइट :- ब्रह्मदेव राम तिवारी , जिलाधिकारी
बाइट :- प्रमिला पांडेय , महापौर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.