ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आए 6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 12:04 PM IST

यूपी से बड़ी खबर है. राज्य में इलेक्टिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगेगा, जिसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि 'निवेश का गंतव्य और देश का ग्रोथ इंजन बनने के साथ ही असीम सम्भावनाओं और समृद्धि वाला उत्तर प्रदेश अब इलेक्ट्रिक वाहन क्रान्ति की ओर अग्रसर है. जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रिचार्जेबल बैटरी निर्माण के साथ ही अन्य ईवी प्लान्ट स्थापित करने के लिए हिन्दुजा, टाटा, रिलायंस, अडानी के साथ ही कई देशी और विदेशी कम्पनियां हजारों करोड़ का निवेश करते हुए अपना प्लांट स्थापित करने के लिए न सिर्फ इच्छुक हैं, बल्कि अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल ईको सिस्टम सृजन को लेकर शुक्रवार को आयोजित राउंड टेबल सम्मेलन में देश की कई प्रतिष्ठित कम्पनियों ने सम्मिलित होते हुए न सिर्फ अपना निवेश प्रस्ताव रखा, बल्कि निवेश के लिए एमओयू भी साइन किए. जिन्हें हर सम्भव मदद का वादा किया गया.

6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव


एक निजी होटल में आयोजित राउंड टेबल सम्मेलन में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए हम बेपरवाह नहीं हैं, अपनी प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति हमारा नजरिया संरक्षण एवं संवर्धन का है. मंत्री नन्दी ने कहा कि आज हम एक युगांतकारी कदम बढ़ा रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम सृजन को लेकर आयोजित यह राउंड टेबल सम्मेलन स्वच्छ ऊर्जा, स्वस्थ पर्यावरण एवं आर्थिक उन्नति के मानकों पर ऐतिहासिक प्रयास है.'

6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

हिन्दुजा ग्रुप उत्तर प्रदेश में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को तैयार : शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित राउंड टेबल सम्मेलन में हिन्दुजा ग्रुप के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में भूमि के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध होने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित करने के लिए दस हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा. जिस पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही हर सम्भव मदद का वादा किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए चार वर्ष में चार हजार इलेक्ट्रिक बस खरीदने, 1000 डीजल बस खरीदने और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिटी ईवी बसों के खरीद की योजना बनाई है. जिसे प्राथमिकता देते हुए हिन्दुजा समूह के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा.

6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

100 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई, जिस पर अधिकारियों द्वारा प्रयागराज, बाराबंकी, शाहजहांपुर और मेरठ में भूमि उपलब्धता की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज के नैनी इंडस्ट्रियल एरिया में बीपीसीएल की 250 एकड़ भूमि ईवी मैन्युफैक्चरिग प्लान्ट के लिए सबसे बेहतर साबित होगी, जहां एक ही स्थान पर 100 एकड़ ही नहीं, उससे ज्यादा भूमि उपलब्ध है. जहां कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिस पर हिन्दुजा समूह के अधिकारियों ने कहा कि वह मौके पर जाकर निरीक्षण के बाद ही बता पाएंगे.

यह भी पढ़ें : SGPGI और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने मिलकर शुरू किए नए पाठ्यक्रम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.