ETV Bharat / state

IAS Transfer : यूपी के तीन आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के ट्रांसफर, जानिए अब किसका है नंबर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर सारे बदल डालूंगा की तर्ज पर हो रहा है. बीते तीन महीनों से यूपी सरकार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर रही है. इसके पीछे प्रशासनिक कम सियासी मायने ज्यादा निकाले जा रहे हैं.

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला करते हुए नई पोस्टिंग प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीप्रकाश गुप्ता (IAS 2017) CDO आज़मगढ़ को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है. इसी तरह परीक्षित खटाना (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा को CDO आज़मगढ़ बनाया गया है. महेंद्र प्रसाद (IAS 2014) अपर आयुक्त मेरठ को OSD नोएडा अथॉरिटी के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.

यूपी में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला.
यूपी में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला.


पीसीएस अधिकारी प्रभाकर सिंह (PCS 2021) SDM सोनभद्र गंभीर शिकायतों के बाद हटाकर SDM कुशीनगर भेजे गए हैं. कहा जा रहा है कि एक साल नौ माह की नौकरी में अपने कई विवादों के चलते कई तबादलों के बाद कुशीनगर इनकी चौथी पोस्टिंग है.


उल्लेखनीय कि पिछले कुछ समय से लगातार राज्य सरकार आईएएस पीसीएस व आईपीएस पीपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग प्रदान कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इससे पहले अभी तमाम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की जानी है. शासन स्तर पर भी कई अधिकारियों के तबादले की चर्चा की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद जल्द ही नियुक्त एवं कार्य विभाग की तरफ से तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.





यह भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला, किंजल सिंह बनीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.