ETV Bharat / state

आईआईएम में CAT के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है? - education news

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजे भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर अहम भूमिका निभाता है, लेकिन आपका दाखिला होगा या नहीं यह बात सिर्फ कैट स्कोर पर निर्भर नहीं करता है. आपकी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंक भी इस प्रक्रिया में बेहद अहम है.

सूर्य प्रताप सिंह, Fundamakers
सूर्य प्रताप सिंह, Fundamakers
author img

By

Published : September 11, 2021 at 4:28 AM IST

लखनऊ : देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज भारतीय प्रबंध संस्थान ( IIM) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर अहम भूमिका निभाता है, लेकिन आपका दाखिला होगा या नहीं यह बात सिर्फ कैट स्कोर पर निर्भर नहीं करती है. आपकी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंक भी इस प्रक्रिया में बेहद अहम है. ईटीवी भारत की इस विशेष पेशकश में हम आपको बताएंगे कि देश के किस आईआईएम में कैट के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है? इस पर बात करने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं Fundamakers के सूर्य प्रताप सिंह. पेश है यह विशेष रिपोर्ट...

सूर्य प्रताप सिंह, Fundamakers
यह है आईआईएम में चयन के मानक
Fundamakers के सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि देश के किसी भी आईआईएम में दाखिले के लिए कैट में शामिल होना अनिवार्य है. कैट के स्कोर के आधार पर संबंधित आईआईएम अभ्यर्थियों को कॉल करते हैं. इस कॉल के लिए सभी संस्थान एक मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. इस मेरिट लिस्ट को बनाने के दौरान कैट के स्कोर को वेटेज दिया जाता है. इसमें सबसे ज्यादा वेटेज आईआईएम अहमदाबाद देता है. यहां 65% वेटेज कैट स्कोर को मिलता है. यहां आईआईएम इंदौर कैट स्कोर को सबसे कम वेटेज देता है. यह आंकड़ा आईएम इंदौर के मामले में सिर्फ 20% है.
अलग-अलग संस्थानों में कैट स्कोर का वेटेज.
अलग-अलग संस्थानों में कैट स्कोर का वेटेज.
सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम अहमदाबाद में अमूमन कैट स्कोर 80 परसेंटाइल पर कॉल आ जाती है. यह पिछले वर्षों में सामने आई सामान्य वर्ग की अब तक का न्यूनतम परसेंटाइल है. यहां कॉल के लिए 65% वेटेज कैट स्कोर, 10% दसवीं के अंक, 10% 12वीं के अंक और 10% का वेटेज स्नातक के अंकों को दिया जाता है. बाकी 5% वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर मिलता है. विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम बेंगलुरु से आने वाली कॉल में अब तक कैट स्कोर न्यूनतम 85 परसेंटाइल तक रहा है. यह कैट स्कोर को 40% का वेटेज मिलता है. 12वीं के अंकों को 10% का वेटेज मिला है, जबकि 10वीं और स्नातक के अंकों को 20-20% का वेटेज मिलता है. इसके अलावा 2% का वेटेज जेंडर डायवर्सिटी और 8% का वेटेज वर्क एक्सपीरियंस को है.सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम कोलकाता में दाखिले के समय यह वेटेज और भी बदल जाता है. यहां कैट स्कोर को 56% का वेटेज दिया गया है. दसवीं से ज्यादा 12वी और स्नातक के अंकों को वेटेज मिला है. दसवीं को 10%, 12वी और स्नातक को 15-15% का वेटेज दिया गया. यहां 4% वेटेज जेंडर डायवर्सिटी को दिया जाता है. आईआईएम लखनऊ में न्यूनतम 90 परसेंटाइल पर कॉल आ जाती है. यहां कैट स्कोर को 60% का वेटेज मिलता है. आईआईएम लखनऊ का सिलेक्शन प्रोसीजर अन्य संस्थानों से थोड़ा अलग है. यहां दसवीं के अंकों को वेटेज नहीं मिलता है. 12वीं और स्नातक के अंकों को 10-10% का वेटेज दिया गया है. इसके अलावा 5% का वेटेज एकेडमिक डाइवर्सिटी को, 5% जेंडर डायवर्सिटी और बचे हुए 10% अंक वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर दिए जाते हैं. सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम लखनऊ की तरह आईआईएम इंदौर का प्रोसीजर भी काफी अलग है. यह कैट स्कोर को सबसे कम 20% का वेटेज मिलता है. स्नातक की अंकों का कोई वेटेज नहीं है. यहां 34% का वेटेज दसवीं और 40% का वेटेज 12वीं के अंकों को मिलता है. बचा हुआ 6% का वेटेज जेंडर डायवर्सिटी के आधार पर दिया जाता है.
कॉमन एडमिशन प्रोसेस से होते हैं यहां दाखिले
आईआईएम रांची, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम ट्रिची, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम रायपुर, आईआईएम बोध गया, आईआईएम सिरमौर और आईआईएम जम्मू दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन प्रोसेस को अपनाते हैं. इसकी कटऑफ करीब 93 परसेंटाइल तक रही है.

लखनऊ : देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज भारतीय प्रबंध संस्थान ( IIM) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर अहम भूमिका निभाता है, लेकिन आपका दाखिला होगा या नहीं यह बात सिर्फ कैट स्कोर पर निर्भर नहीं करती है. आपकी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंक भी इस प्रक्रिया में बेहद अहम है. ईटीवी भारत की इस विशेष पेशकश में हम आपको बताएंगे कि देश के किस आईआईएम में कैट के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है? इस पर बात करने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं Fundamakers के सूर्य प्रताप सिंह. पेश है यह विशेष रिपोर्ट...

सूर्य प्रताप सिंह, Fundamakers
यह है आईआईएम में चयन के मानक
Fundamakers के सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि देश के किसी भी आईआईएम में दाखिले के लिए कैट में शामिल होना अनिवार्य है. कैट के स्कोर के आधार पर संबंधित आईआईएम अभ्यर्थियों को कॉल करते हैं. इस कॉल के लिए सभी संस्थान एक मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. इस मेरिट लिस्ट को बनाने के दौरान कैट के स्कोर को वेटेज दिया जाता है. इसमें सबसे ज्यादा वेटेज आईआईएम अहमदाबाद देता है. यहां 65% वेटेज कैट स्कोर को मिलता है. यहां आईआईएम इंदौर कैट स्कोर को सबसे कम वेटेज देता है. यह आंकड़ा आईएम इंदौर के मामले में सिर्फ 20% है.
अलग-अलग संस्थानों में कैट स्कोर का वेटेज.
अलग-अलग संस्थानों में कैट स्कोर का वेटेज.
सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम अहमदाबाद में अमूमन कैट स्कोर 80 परसेंटाइल पर कॉल आ जाती है. यह पिछले वर्षों में सामने आई सामान्य वर्ग की अब तक का न्यूनतम परसेंटाइल है. यहां कॉल के लिए 65% वेटेज कैट स्कोर, 10% दसवीं के अंक, 10% 12वीं के अंक और 10% का वेटेज स्नातक के अंकों को दिया जाता है. बाकी 5% वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर मिलता है. विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम बेंगलुरु से आने वाली कॉल में अब तक कैट स्कोर न्यूनतम 85 परसेंटाइल तक रहा है. यह कैट स्कोर को 40% का वेटेज मिलता है. 12वीं के अंकों को 10% का वेटेज मिला है, जबकि 10वीं और स्नातक के अंकों को 20-20% का वेटेज मिलता है. इसके अलावा 2% का वेटेज जेंडर डायवर्सिटी और 8% का वेटेज वर्क एक्सपीरियंस को है.सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम कोलकाता में दाखिले के समय यह वेटेज और भी बदल जाता है. यहां कैट स्कोर को 56% का वेटेज दिया गया है. दसवीं से ज्यादा 12वी और स्नातक के अंकों को वेटेज मिला है. दसवीं को 10%, 12वी और स्नातक को 15-15% का वेटेज दिया गया. यहां 4% वेटेज जेंडर डायवर्सिटी को दिया जाता है. आईआईएम लखनऊ में न्यूनतम 90 परसेंटाइल पर कॉल आ जाती है. यहां कैट स्कोर को 60% का वेटेज मिलता है. आईआईएम लखनऊ का सिलेक्शन प्रोसीजर अन्य संस्थानों से थोड़ा अलग है. यहां दसवीं के अंकों को वेटेज नहीं मिलता है. 12वीं और स्नातक के अंकों को 10-10% का वेटेज दिया गया है. इसके अलावा 5% का वेटेज एकेडमिक डाइवर्सिटी को, 5% जेंडर डायवर्सिटी और बचे हुए 10% अंक वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर दिए जाते हैं. सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम लखनऊ की तरह आईआईएम इंदौर का प्रोसीजर भी काफी अलग है. यह कैट स्कोर को सबसे कम 20% का वेटेज मिलता है. स्नातक की अंकों का कोई वेटेज नहीं है. यहां 34% का वेटेज दसवीं और 40% का वेटेज 12वीं के अंकों को मिलता है. बचा हुआ 6% का वेटेज जेंडर डायवर्सिटी के आधार पर दिया जाता है.
कॉमन एडमिशन प्रोसेस से होते हैं यहां दाखिले
आईआईएम रांची, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम ट्रिची, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम रायपुर, आईआईएम बोध गया, आईआईएम सिरमौर और आईआईएम जम्मू दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन प्रोसेस को अपनाते हैं. इसकी कटऑफ करीब 93 परसेंटाइल तक रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.