ETV Bharat / state

होटल में परोसा जा रहा था हुक्का, पुलिस ने छापा मारकर 14 लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:42 PM IST

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विनयखण्ड में प्रकाश-इन होटल में ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर हल्का दारोगा धनंजय सिंह को भेजा गया. दारोगा जब होटल पहुंचे तो देखा कि वहां जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थीं.

होटल में परोसा जा रहा था हुक्का,
होटल में परोसा जा रहा था हुक्का,

लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर रेस्टोरेंट मालिकों को होटलों में हुक्का पिलाने पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर अब पुलिस हुक्का पिलाने वाले रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही है.

रविवार रात गोमतीनगर पुलिस को विनयखण्ड स्थित एक रेस्टोरेंट पर ग्राहकों को हुक्का परोसे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की बात सच निकली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विनयखण्ड में प्रकाश-इन होटल में ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा था. इसकी सूचना पर हल्का दारोगा धनंजय सिंह को भेजा गया. दारोगा जब होटल पहुंचे तो देखा कि वहां जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थीं.

यह भी पढ़ें : यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

हुक्का पीने के साथ ही होटल में तेज आवाज में म्यूजिक भी बज रहा था. इस पर तत्काल दारोगा ने थाने से फोर्स बुलाई और होटल मालिक समेत वहां हुक्का पीने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी की मानें तो विनय खंड स्थित प्रकाश इन होटल होटल में हुक्का पीने व पिलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें होटल मालिक अभिषेक सिंह और ग्राहक सूरज राठौर, अभिषेक सिंह, सुजीत मौर्य, अरबाज अंसारी, ऋषभ तिवारी, अभय सिंह, अनिकेत सिंह, रोहन सिंह, अंश राय, यश सिंह, आदर्श यादव, अभिषेक सिंह व नंद लाल को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही मौके से 11 हुक्का मय पाइप के साथ, 14 चिलम, 16 पाइप, कोल एक किलोग्राम, 58 फ्लेवर, 2 फिल्टर पैकेट व सिल्वर फ़ाइल बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.