यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:35 PM IST

डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है. वह वर्तमान में झांसी में तैनात थे. प्रदेश में तबादला नीति पर सवाल उठाने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है. अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का सस्पेंशन आचरण नियमावली के तहत किया गया है.

लखनऊ: तबादला नीति पर सवाल उठाना डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को महंगा पड़ गया. इस नीति पर सवाल उठाने को लेकर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है. वह वर्तमान में झांसी में तैनात थे. प्रदेश में तबादला नीति पर सवाल उठाने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है. अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक, डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का सस्पेंशन आचरण नियमावली के तहत किया गया है.

सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, प्रदेश में बीते महीने में होमगार्ड डिपार्टमेंट में कई कमांडेंट के ट्रांसफर किए गए थे. इसमें कई कमांडेंट को एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है. इसको लेकर डीआईजी होमगार्ड संजीव कुमार शुक्ला ने कई व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया में भी तबादला नीति को गलत बताया था. यह घटना जुलाई के दूसरे सप्ताह की है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अधिकारी भी जुड़े हुए हैं. डीआईजी संजीव शुक्ला ने बकायदा पूरी ट्रांसफर पॉलिसी पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

डीआईजी के पक्ष में खड़े ज्यादातर अधिकारी
डीआईजी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो ज्यादातर अधिकारी उनके साथ खड़े नजर आए. इस ग्रुप में करीब 97 अधिकारी जुड़े हुए थे. जानकारों की मानें तो 10-12 को छोड़कर सभी अधिकारी डीआईजी के साथ खड़े हुए. जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. इन हालातों के बीच अब शासन की तरफ से डीआईजी के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है.

अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक, डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का सस्पेंशन आचरण नियमावली के तहत किया गया है. संजीव पर आरोप है कि उन्होंने ट्रांसफर को लेकर अन्य अधिकारियों को भड़काने की कोशिश की. शासन और सरकार के फैसलों पर अन्य अफसरों को गुमराह किया.

बता दें कि संजीव शुक्ला पहले अयोध्या में मंडलीय कमांडेट होमगार्ड के पद पर तैनात थे. अयोध्या में वे करीब डेढ़ वर्ष पहले तक तैनात रहे. इसके बाद उनको डीआईजी (होमगार्ड) के पद पर प्रमोट किया गया. प्रमोशन के बाद संजीव शुक्ला को झांसी में तैनाती दी गई थी. तब से वह झांसी में ही हैं.

इसे भी पढ़ें- देर रात पुलिस विभाग में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस', इंस्पेक्टर से DSP बने 47 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती

Last Updated :Aug 8, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.