ETV Bharat / state

गोमतीनगर से मैलानी नहीं जाएगी गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस, दो से छह फरवरी तक यात्रियों को होगी दिक्कत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:49 PM IST

वुढवल-सीतापुर खंड पर सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते छह फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा. इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तन,शॉर्ट टमिनेट व ओरिजनेट किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वुढवल-सीतापुर खंड पर सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते छह फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा. इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टमिनेट व ओरिजनेट किया जा रहा है. दो से छह फरवरी तक गोमतीनगर से मैलानी तक गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस नहीं जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस (15009) एक से पांच फरवरी तक गोमतीनगर तक ही चलेगी. गोमतीनगर से मैलानी के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी. मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) दो से छह फरवरी तक गोमतीनगर स्टेशन से ही चलेगी और मैलानी- गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी. डालीगंज-सीतापुर पैसेंजर (05490) 30 जनवरी से छह फरवरी तक खैराबाद स्टेशन तक चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन हरगांव-सीतापुर के बीच निरस्त रहेगी.

मैलानी-सीतापुर पैसेंजर (05491) भी एक से छह फरवरी तक हरगांव स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी. हरगांव- सीतापुर के बीच यह रद्द रहेगी. सीतापुर-मैलानी पैसेंजर (05492) एक से छह फरवरी तक हरगांव-मैलानी के बीच संचालित होगी और सीतापुर-हरगांव के बीच निरस्त रहेगी. लखनऊ-शाहगढ़ पैसेंजर (05086) दो से छह फरवरी तक खैराबाद में यात्रा समाप्त करेगी और खैराबाद-शाहगढ़ के बीच निरस्त रहेगी.

उन्होंने बताया कि मैलानी-डालीगंज पैसेंजर (05085) दो से छह फरवरी तक खैराबाद से चलेगी और मैलानी-खैराबाद के बीच निरस्त रहेगी. डालीगंज-मैलानी पैसेंजर (05088) दो से पांच फरवरी तक खैराबाद में यात्रा समाप्त करेगी और खैराबाद- मैलानी के बीच निरस्त रहेगी. मैलानी-डालीगंज पैसेंजर (05087) तीन से छह फरवरी तक खैराबाद से चलेगी और मैलानी खैराबाद के बीच निरस्त रहेगी. शाहगट-डालीगंज पैसेंजर (05493/05494) तीन से छह फरवरी तक हरगांव स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी और हरगांव से मैलानी के बीच चलेगी. ट्रेन हरगांव-सीतापुर के बीच निरस्त रहेगी. शाहगट-मैलानी और हरगांव- डालीगंज के बीच ये ट्रेन निरस्त रहेगी.

यह ट्रेनें चलीं विलंब से

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 15 घंटे
15066 पनवेल-गोरखपुर 13 घंटे
01823 झांसी-लखनऊ नौ घंटे
13308 गंगा सतलुज साढ़े चार घंटे
12597 अंत्योदय एक्सप्रेस छह घंटे
12876 नीलांचल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे
18103 जलियांवाला बाग पौने चार घंटे
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे
13152 जम्मूतवी-कोलकाता साढ़े तीन घंटे
12420 गोमती एक्सप्रेस पांच घंटे

यह भी पढ़ें : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, कई प्रॉपर्टी सीज

यह भी पढ़ें : पूर्व कैबिनेट मंत्री को झांसा देकर ठगे थे लाखों रुपये, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया साइबर ठग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.