ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली युवती की लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:33 AM IST

लखनऊ में संदिग्ध हालात में युवती की मौत हाे गई. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

लखनऊ में संदिग्ध हालात में युवती की मौत हाे गई
लखनऊ में संदिग्ध हालात में युवती की मौत हाे गई

लखनऊ : महानगर के ठाकुरगंज में युवती का शव उसके कमरे में मिला. मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवती का नाम विभा पांडेय है. मां ने बताया कि बेटी पिछले एक साल से घर पर रह रही थी. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ठाकुरगंज के आदर्श नगर में 19 साल की युवती विभा पांडेय का शव उसी के घर में मिला. पुलिस के मुतबिक मां रजनी ने बताया शनिवार की रात विभा खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी. रविवार की सुबह काफी देर तक बेटी के न उठने पर आवाज दी गई. इसके बावजूद काेई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा ताे बेटी का शव पड़ा हुआ था.

परिजनों ने किसी भी प्रकार का विवाद न होने की बात कही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. मां ने बताया कि बेटी एक साल से घर पर ही रह रही थी. थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक लखनऊ में एक युवती का शव घर के अंदर मिला. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस युवती के मौत का कारण जानने के लिए आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है. हालांकि अभी तक की जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हाे पाया है.

यह भी पढ़ें : डाक विभाग, एसबीआई, एसएसबी एफसीआई के फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर की मदद से ठगी करने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.