ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 10:49 PM IST

लखनऊ में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया, फिर अश्लील वीडियो डिलीट करने के बहाने बुलाकर दोस्तों संग गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : दुबग्गा इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो डिलीट करने के बहाने पीड़िता को घर बुलाया और दो साथियों संग सामूहिक दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो बनाकर ढाई लाख रुपये भी ऐंठ लिए. शिकायत पर पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया तो पीड़िता ने अधिकारियों को डाक से शिकायती पत्र भेजा, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर रेहान खान और उसके दो साथियों के खिलाफ दुबग्गा थाने में केस दर्ज किया गया है.

अश्लील वीडियो डिलीट करने के बहाने बुलाकर किया गैंग रेप, वसूले ढाई लाख रुपये

दुबग्गा इलाके में रहने वाली एक महिला की पति से अनबन के दौरान आरोपी युवक रेहान खान से जान-पहचान हो गई. युवक ने महिला को नौकरी दिलाने की बात कही और 19 जून को बहाने से चारबाग के होटल ले गया. वहां रेहान ने नौकरी के नाम पर 38 हजार रुपये ऐंठ लिए फिर नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिला दी. महिला के बेहोश होने पर रेहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी ने अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद 25 अगस्त को रेहान ने पीड़िता को अश्लील वीडियो डिलीट करने के बहाने से अपने घर बुलाया. पीड़िता जब रेहान के घर पहुंची तो वहां उसके दो साथी पहले से मौजूद थे. आरोप है कि तीनों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को इसकी जानकारी दी. फिर 26 अगस्त को दुबग्गा थाने में शिकायत की. पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली. इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दुबग्गा थाने में रेहान सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बाइकसवार बदमाशों ने धारदार हथियार से जिम ट्रेनर को किया लहूलुहान

यह भी पढ़ें : निकाह का झांसा देकर किशोरी को ले गया साथ, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.