ETV Bharat / state

कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में सील किए चार अवैध निर्माण, बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा था बेसमेंट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 10:19 PM IST

लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण व बिना नक्शा पास कराए आवासीय काॅलोनियों (Four illegal constructions sealed) को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में एलडीए ने मंगलवार को कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में चार अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की.

a
a

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण व नियम विरूद्ध तरीके से विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनियों की प्लानिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले कुछ महीनों में लखनऊ में बड़े पैमाने पर बिना नक्शा पास कराए डेवलप की गई आवासीय कॉलोनी व बिल्डिंग के खिलाफ एलडीए ने बड़ी संख्या में कार्रवाई भी की है. इसी क्रम में एलडीए ने मंगलवार को कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में चार अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है.

कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में सील किए चार अवैध निर्माण
कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में सील किए चार अवैध निर्माण

पिछले हिस्से में हो रहा था बेसमेंट का निर्माण : प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि हरदोई रोड स्थित काकोरी कस्बा में लगभग 2000 वर्गफिट के भूखंड पर अगले हिस्से में हाॅल व पिछले हिस्से में बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा था. इसके साथ ही इसके बगल के भूखंड पर भी 2000 वर्गफिट जमीन पर व्यावसायिक उपयोग के लिए हाॅल का निर्माण कराया जा रहा था. दूसरी ओर सभाजीत सिंह द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर दुकानों का निर्माण कराया गया था. साथ ही सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित तीन बगिया में 8000 वर्गफिट भूखंड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.'

कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में सील किए चार अवैध निर्माण
कृष्णानगर, काकोरी व सरोजनीनगर में सील किए चार अवैध निर्माण



जारी किए गए थे सीलिंग के आदेश : उन्होंने बताया कि 'एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे चारों अवैध निर्माणों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश जारी किए गए थे. कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवैध भवनों को सील कर दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े पार्क में अब खेल सुविधाएं भी: क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस कोर्ट और जाॅगिंग ट्रैक डेवलप किया जाएगा

यह भी पढ़ें : Illegal Construction : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अस्पताल, पाइप फैक्ट्री और काॅम्पलेक्स किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.