ETV Bharat / state

लखनऊ: अखिलेश यादव ने दिया मायावती को झटका, बसपा के कई नेता सपा में शामिल

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 3:29 PM IST

बसपा के कई नेता सपा में शामिल
बसपा के कई नेता सपा में शामिल

यूपी की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने बसपा को झटका देते समाजवादी पार्टी (सपा) ज्वाइन कर ली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने सपा का दामन थामा. उनके साथ पूर्व मंत्री तिलक अहिरवार भी सपा में शामिल हो गए हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तगड़ा झटका दिया है. कांशीराम के करीबी रहे बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू और पूर्व मंत्री तिलक अहिरवार ने बसपा का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर बैठ गए हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन क्या तोड़ा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी ही तोड़नी शुरू कर दी. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद लगातार बसपा के नेता हाथी की सवारी छोड़ साइकिल की सवारी करने में लगे हुए हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू और पूर्व विधान परिषद सदस्य तिलक अहिरवार ने बसपा को राम-राम करते समाजवादी पार्टी की टोपी पहन ली है.

बसपा के कई नेता सपा में शामिल

बलिहारी बाबू ने बताया कि मैं लगातार 32 सालों से बहुजन समाज पार्टी की सेवा कर रहा था. 20 साल की उम्र से मैंने काम करना शुरू किया. रात दिन बसपा को दिया, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की गलत नीतियों के कारण बार-बार गलत तरीके से अपमानित किया गया. इसकी वजह से हमने तय किया कि जिस घर में नींव के पत्थर की इज्जत नहीं उसका कोई मतलब नहीं. घर का जो मुखिया नींव के पत्थर निकाल को बाहर करता है, वह घर ज्यादा दिन तक चल नहीं सकता है. इसलिए मैंने बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अलीगंज के डंडिया मार्केट में गैस सिलेंडर से लगी आग

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत मिलनसार व्यक्ति हैं. बहुत सहजता से मिलते हैं, संवेदनशील हैं. अब मैं समाजवादी पार्टी की सेवा करूंगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें समाजवादी पार्टी को जिताउंगा.
बलिहारी बाबू, पूर्व बसपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.