ETV Bharat / state

जू शताब्दी के मौके पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गोद लिया भालू, सुनाया मधुर गीत

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:50 PM IST

पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी
पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी

लखनऊ में जू शताब्दी के मौके पर पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Padmashree folk singer Malini Awasthi) ने लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow zoo) से भालू गोद लिया. कहा कि यहां घूमना-फिरना और जानवरों को देखना अच्छा लगता है.

लखनऊ : इस वर्ष लखनऊ जू को पूरे 100 साल हो जाएंगे. ऐसे में 15 से 26 नवंबर तक शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. बुधवार को पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ((Padmashree folk singer Malini Awasthi)) ने लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow zoo) से भालू को गोद लिया.

लखनऊ जू को मालिनी अवस्थी ने कुल 60 हजार फंड के रूप में दिया. इस दौरान चिड़ियाघर में स्कूलों के बच्चे मौजूद थे. इन्हें संबोधित करते हुए लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कुछ गीत भी सुनाए. मालिनी अवस्थी को एक साल के लिए भालू को गोद दिया गया है. इसे लेकर सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाया गया.

जू शताब्दी के मौके पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गोद लिया भालू, सुनाया मधुर गीत

इस मौके पर मालिनी अवस्थी ने कहा कि लखनऊ जू से उनका नाता पुराना रहा है. आज भी जब वह यहां आती हैं तो उनके बचपन की सारी यादें ताजा हो जाती हैं. कहा, बचपन यहीं बीता. यहीं पर उनके जीजाजी डायरेक्टर रह चुके हैं तो अक्सर आना-जाना लगा रहता था.

बताया कि उनकी बड़ी बहन ने बंदरिया पाला था. उनके पिता ने भी कुछ जानवर गोद लिए थे.

इसे भी पढ़ेः लखनऊ विवि शताब्दी वर्ष: मालिनी अवस्थी के अवधी गीतों ने बांधा समां

मालिनी अवस्थी ने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि शुरुआत से ही उन्हें भालू पालने का शौक था. पिताजी मजाक में उन्हें अक्सर शालू-भालू कहकर भी बुलाते थे.

कार्यक्रम में चिड़ियाघर के डॉयरेक्टर आर.के सिंह ने कहा कि 100 वर्ष होने पर बहुत खुशी है. इसमें यहां के कर्मचारियों और चिड़ियाघर में घूमने आए सैलानियों का पूरा सहयोग रहा है. हर जगह चिड़ियाघर का अलग ही क्रेज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 24, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.