ETV Bharat / state

लखनऊ में पांच हजार इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को जल्द मिले सब्सिडी का लाभ, आरटीओ ने डीलर्स को दिए सख्त निर्देश

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी में बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लखनऊ के सभी इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों की बैठक बुलाई गई. बैठक आरटीओ ने डीलरों को निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की तरफ से सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए बकायदा एक पोर्टल बनाया गया है, जिस पर वाहन स्वामी सब्सिडी पानी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तमाम इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को सब्सिडी का लाभ उनके खाते में दिया जा चुका है. जिन वाहन स्वामियों को अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर छूट नहीं मिल सकी है, उन्हें जल्द से जल्द सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लखनऊ के सभी इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान उन्हें निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पोर्टल पर सब्सिडी क्लेम करने के लिए कहें, जिससे जल्द से जल्द उन्हें इसका लाभ दिया जा सके.




लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी का कहना है कि 'लखनऊ के सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के डीलर्स को बुधवार को आरटीओ बुलाया गया था. सरकार जो इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दे रही है, उसके लिए उनको बुलाकर निर्देशित किया गया है, जो लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद चुके हैं और जिन्होंने सब्सिडी के लिए आवेदन पोर्टल पर कर दिया है, उन्हें प्रोसेस कर आगे भेजा जा रहा है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. उनका डीलर्स के पास डेटाबेस उपलब्ध है. मीटिंग के दौरान उनको निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल वाहन मालिकों को दूरभाष पर सूचित करें या फिर ईमेल करें और उनसे पोर्टल पर सब्सिडी के लिए एप्लीकेशन डलवाकर आरटीओ कार्यालय को भेजें. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को जल्द से जल्द छूट का लाभ उपलब्ध कराना है, इसलिए इसमें बिल्कुल भी देरी न की जाए. उन्होंने बताया कि सभी डीलर्स ने जल्द से जल्द अपने यहां मौजूद डेटाबेस के आधार पर वाहन स्वामियों से संपर्क स्थापित कर प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है.'



आरटीओ आरपी द्विवेदी ने बताया कि 'लखनऊ में सब्सिडी से लाभान्वित होने वाले ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों की संख्या पांच के करीब होगी. इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्कूटर की संख्या ज्यादा है. कुल मिलाकर सभी तरह के पांच हजार वाहन होंगे. व्यावसायिक वाहन सब्सिडी के दायरे में नहीं आएंगे. सिर्फ दोपहिया और चार पहिया वाहन ही इस दायरे में आ रहे हैं. उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. बैठक के दौरान आरटीओ आरपी द्विवेदी के अलावा एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी भी मौजूद रहे. उन्होंने भी डीलरों को जल्द से जल्द वाहन स्वामियों को लाभ देने के लिए प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए.'

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बुंदेलखंड से लेकर पश्चिम तक पार्टी में जोश भरेंगे अखिलेश यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.