ETV Bharat / state

यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी : 10 कमरे का होटल है तो मिलेगी फाइव स्टार रेटिंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 3:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में होटल मालिकों के लिए अच्छी (10 room hotels in UP) खबर है. पर्यटन विभाग ने यूपी के होटल और रिसाॅर्ट के वर्गीकरण के लिए नई पॉलिसी तैयार की है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ने बीते पांच वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में काफी तेजी से ग्रोथ किया है. यूपी में बीते कुछ वर्षों में देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है, तो वहीं मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के साथ ही हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी तेजी से बढ़ाने की तैयारी चल रही है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से उत्तर प्रदेश का पर्यटन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, लेकिन उस हिसाब से होटल रिसोर्ट और हॉस्पिटैलिटी के सेक्टर में ग्रोथ न होने से उत्तर प्रदेश पर्यटन को मजबूती नहीं मिल पा रही, जो उसे चाहिए. ऐसे में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अब इस सेक्टर पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के साथ ही होटल और रिसॉर्ट की संख्या में बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने अपने नए स्टार वर्गीकरण पोर्टल को लांच किया है, जिसके माध्यम से पर्यटन विभाग अब उत्तर प्रदेश में नए व पुराने होटलों को प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज कैटेगरी में रेटिंग करेगा. होटल को उनकी रेटिंग देने के साथ ही उनके नियम में भी काफी बदलाव किया गया है.

यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी
यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी




अब 10 कमरों के होटल पर ही मिल सकेगी फाइव स्टार की रेटिंग : प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में होटल के वर्गीकरण के लिए जो नई पॉलिसी तैयार की है, उसके तहत कम से कम 10 कमरों वाले होटल को प्लेटिनम रेटिंग (फाइव स्टार रेटिंग) मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नया होटल बना रहा है और वह 10 कमरों का है तो नई वर्गीकरण नीति के तहत फाइव स्टार की रेटिंग जिसे प्लेटिनम रेटिंग कहते हैं, वह हासिल कर सकता है. भारत सरकार की मौजूदा रेटिंग में फाइव स्टार की रेटिंग के लिए हर कमरा ढाई सौ स्क्वायर फीट का होना अनिवार्य है. इसके लिए हर कमरे को 200 स्क्वायर फीट का होना चाहिए. साथ ही उसमें अटैच बाथरूम के साथ ही स्टैंडर्ड मानक के बेड सिक्योरिटी सिस्टम, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाओं का होना जरूरी है. प्रमुख सचिव ने बताया कि इसके अलावा प्लेटिनम रेटिंग के लिए 25 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होना अनिवार्य है, जो हर रेटिंग के साथ-साथ बदलेगा. इसके अलावा हर कमरे में आने के जाने के लिए लिफ्ट और रैंप जैसी सुविधाएं होना आवश्यक है.'

यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी
यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी




100 से अधिक होटल का प्रस्ताव तैयार : प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में प्रति एक लाख व्यक्ति पर केवल 35 कमरे ही होटल, रिसोर्ट आदि में उपलब्ध हैं, जबकि दूसरे प्रदेशों में विशेष तौर पर राजस्थान व अन्य प्रदेशों में प्रति लाख व्यक्ति पर 200 कमरे मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अगले तीन वर्षों में एक लाख व्यक्ति पर करीब 300 कमरों के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अयोध्या में करीब 50 होटल को बनाने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग से पास हुआ है, जबकि बनारस, मथुरा और अन्य जिलों में भी 100 से अधिक होटल का प्रस्ताव तैयार हो चुका है. नए होटलों की रेटिंग को भी पर्यटन विभाग इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए लेकर आया है.'



बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु : प्रमुख सचिव ने बताया कि 'पिछले साल 31 दिसंबर को बनारस में करीब पांच लाख और अभी बीते देव दीपावली में करीब चार लाख श्रद्धालु एक दिन में ही बनारस पहुंचे थे, वहीं अयोध्या में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अभी इन्हीं दोनों शहरों में लोगों की इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने पर होटल और कमरों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. नए होटल की वर्गीकरण नीति में होम स्टे और छोटे होटल को भी विभाग रेटिंग प्रदान करेगा, जिससे आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यह पता हो कि वह जहां रह रहे हैं, उस होटल में उनको कम से कम रेटिंग के हिसाब से सुविधा मिले.'

यह भी पढ़ें : होटल मालिकों को मिलेगी सब्सिडी : पर्यटन विभाग अब उत्तर प्रदेश के होटल और रिसॉर्ट को देगा रेटिंग, जानिए क्या होगी कैटेगरी

यह भी पढ़ें : अयोध्या के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराएंगे एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड, इसके पहले किया जा रहा यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.