ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब 11 करोड़ पार...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:49 PM IST

यूपी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब 11 करोड़ पार.
यूपी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब 11 करोड़ पार.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को पहली डोज़ लेने वालों की तादाद 11 करोड़ पार कर गई.

लखनऊ : यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. शनिवार को पहली डोज़ लेने वालों की तादाद 11 करोड़ पार कर गई. वहीं कई देशों में वायरस का प्रसार बढ़ रहा है. ऐसे में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.



18 वर्ष से ऊपर की 72.69 फीसदी आबादी को पहली डोज़ लग गई है. 30.36 फीसदी को दूसरी डोज़ लगीं. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज़ के छूटे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. इसके बाद सूची बनाकर उनके टीका लगाया जाएगा. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज़ देने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है.



शनिवार को 15,999 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें 15,913 सरकारी व 86 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन पर दिनभर में 13 लाख के अधिक डोज़ लगाई गयीं.



यूपी में कुल डोज़ अब जहां 15 करोड़ 81 लाख पार हो गई है. वहीं दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद 4 करोड़ 80 लाख पार कर गई है. वहीं पहली डोज़ 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी है.



राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोज डोज़ लगाना शुरू किया.

ऐसे में जून में एक करोड़ डोज़ लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज़ नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं.

वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया.

ये भी पढ़ेंः दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर

इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें 30 लाख 686 डोज़ लगाने के रिकॉर्ड बना. अगस्त में दो करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया. इसके बाद 6 सितम्बर को 33 लाख 42 हजार 360 को डोज़ लगी. सितम्बर में 3 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर इस दौरान एक करोड़ 55 लाख ही डोज़ लग सकीं. वहीं अब नवम्बर में टीकाकरण पर जोर देने का दावा किया गया.




लखनऊ में टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी. यहां पहले 96 दिन में पांच लाख डोज़ लगी. इसके बाद 5 से 10 लाख डोज़ 45 दिन में लगीं. फिर 10-15 लाख डोज़ 31 दिन, 15-20 लाख डोज़ 27 दिन, 20-25 लाख डोज़ 24 दिन व 25-30 लाख डोज़ 14 दिन में लगी. वहीं अब वैक्सीन वैन का संचालन होगा. यह वैन ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.