ETV Bharat / state

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 4:39 PM IST

राजधानी लखनऊ स्थित कल्याण सिंह कैंसर हाॅस्पिटल में आग (Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute in Lucknow) लग गई. आग हाॅस्पिटल की चौथी मंजिल में लग गई. हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिमामऊ के पास स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में आग लग गई. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. आग सोमवार दोपहर लगभग 1:00 बजे चौथे माले पर लग गई थी. आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और लोग बाहर की तरफ भागने लगे. आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

इंस्टिट्यूट के चौथे माले पर लगी आग : राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट के चौथे माले पर बैटरी की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग काफी तेज फैलने लगी. अस्पताल में मौजूद ओपीडी के लोग बाहर भागने लगे. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अंदर मौजूद लोग दहशत में आ गए. मामले की सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर फायर विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया. गनीमत रही की आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ. फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पर लगी हैं.

अस्पताल में फैल गया था धुआं : प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 'बैटरी रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी, जिससे पूरे अस्पताल में काफी धुआं फैल गया था. लोग दहशत में आ गए थे. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.'

यह भी पढ़ें : कानपुर की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियों ने छह घंटे बाद पाया काबू

यह भी पढ़ें : मुंबई की चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो शव बरामद

Last Updated : Dec 4, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.