ETV Bharat / state

कानपुर की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियों ने छह घंटे बाद पाया काबू

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 3:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर के गोविंद नगर थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल (Govind Nagar police station area under Dada Nagar) एरिया में शनिवार देर रात दो फैक्ट्रियों में आग लग गई. करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कानपुर की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग.

कानपुर : महानगर के गोविंद नगर थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात 10 बजे दो फैक्ट्रियों में लगी आग पर छह घंटे बाद सुबह चार बजे काबू पाया जा सका. सूचना पर पहुंची दमकल की करीब 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग से लाखों का माल खाक हो गया है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात इंक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग फैलकर बगल की टोस्ट फैक्ट्री तक पहुंच गई और विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते धीरे-धीरे दोनों फैक्ट्रियों में आग की लपटें उठने लगीं. इससे आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं. दमकल की 20 गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी रहीं. जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. वहीं दमकल की गाड़ियां भी आ गई थीं. लेकिन आग भयंकर थी. बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है, यह अभी नहीं बताया जा सकता.

रविवार सुबह 4 बजे आग पर पाया गया काबू

दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग पर रविवार सुबह 4 बजे काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही नुकसान का आंकड़ा भी कोई भी बताने को तैयार नहीं है. दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर छह घंटे बाद किसी तरह काबू पाया जा सका. इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने से आसपास दहशत का माहौल रहा. बताया जाता है कि आग लगने की इस घटना में काफी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें : गुजरात से कानपुर आकर नकली सोना बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : कानपुर में भाजपा नेता की हत्या का खुलासा, पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर कर दिया था बेहोश, फिर प्रेमी के साथ मिलकर दबा दिया गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.