ETV Bharat / state

राजभर का बगावती तेवर, सीट बंटवारे पर भाजपा को दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:02 PM IST

ओमप्रकाश राजभर

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 19 फरवरी को अमित शाह के साथ बातचीत हुई थी. उस बातचीत में उन्होंने 5 सीटें देने की बात कही थी, जिस पर उन लोगों ने अपनी सहमति भी व्यक्त की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका.

लखनऊ :मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं . उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. राजभर की नाराजगी बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई फैसला ना होने को लेकर है.इस बीच राजभर कीपार्टी के प्रमुख नेताओं की बातचीत कांग्रेस में प्रियंका गांधी व दूसरे राजनीतिक दलों के साथ भी हो रही है.

ईटीवी भारत से बात करते कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर.


योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 19 फरवरी को अमित शाह के साथ बातचीत हुई थी. उस बातचीत में उन्होंने 5 सीटें देने की बात कही थी, जिस पर उन लोगों ने अपनी सहमति भी व्यक्त की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल को 2 सीटें दे दी गई है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण का नामांकन भी समाप्त होने वाला है और बीजेपी की तरफ से उनके दल के लिए सीटों पर कोई फैसला नहीं किया गया जिससे कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से 5 सीटें मांगी है जिनमें घोसी,अंबेडकरनगर, लालगंज(सुरक्षित) जौनपुर और चंदौली सीट शामिल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कम से कम उनसे बातचीत करनी चाहिए लेकिन अब तक इस दिशा में कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उनके रास्ते अलग हो सकते हैं अगर बीजेपी उन्हें कल तक कोई जवाब नहीं देती है.
वहीं कांग्रेस मेंप्रियंका गांधी से बातचीत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कल के बाद तय हो जाएगा. उनके पार्टी के प्रमुख नेता कांग्रेस के संपर्क में है कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए राजी है. बीजेपी अगर कोई उचित फैसला नहीं करती है तो वह अब इंतजार के मूड में बिल्कुल नहीं है और बीजेपी का साथ छोड़कर मंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर देंगे.

Intro:एंकर
लखनऊ। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है राजभर की नाराजगी बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई फैसला ना होने को लेकर है। इस बीच राजभर के पार्टी के प्रमुख नेताओं की बातचीत कांग्रेस में प्रियंका गांधी व दूसरे राजनीतिक दलों के साथ भी हो रही है।



Body:वन टू वन
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 19 फरवरी को अमित शाह के साथ बातचीत हुई थी जिसमें उन्होंने 5 सीटें देने की बात कही थी जिस पर उन लोगों ने अपनी सहमति भी व्यक्त की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल को 2 सीटें दे दी गई है ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण का नामांकन भी समाप्त होने वाला है और बीजेपी की तरफ से उनके दल के लिए सीटों पर कोई फैसला नहीं किया गया जिससे कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से 5 सीटें मांगी है जिनमें घोसी अंबेडकरनगर लालगंज सुरक्षित जौनपुर और चंदौली सीट शामिल है।।उन्होंने कहा कि बीजेपी को कम से कम उनसे बातचीत करनी चाहिए लेकिन अब तक इस दिशा में कोई बातचीत नहीं हुई है उन्होंने कहा कि उनके रास्ते अलग हो सकते हैं अगर बीजेपी उन्हें कल तक कोई जवाब नहीं देती है।
कांग्रेसियों प्रियंका गांधी किस से बातचीत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कल के बाद तय हो जाएगा उनके पार्टी के प्रमुख नेता कांग्रेस के संपर्क में है कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए राजी है बीजेपी अगर कोई उचित फैसला नहीं करती है तो वह अब इंतजार के मूड में बिल्कुल नहीं है और बीजेपी का साथ छोड़कर मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर देंगे।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.