ETV Bharat / state

मंदिर बनाने के लिए भाजपा हमेशा से तैयार: शिवप्रताप शुक्ल

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:42 AM IST

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि अयोध्या राम मंदिर के संबंध में कोर्ट में प्रतिदिन कार्यवाही का जो फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है. उन्होंने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक (UAPA) बिल पर भी बात की.

भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल से ईटीवी की बातचीत

दिल्ली/लखनऊ : रविवार को ईटीवी से खास बातचीत करते हुए भाजपा राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने बताया की राम मंदिर की तैयारी पूरी है और कोर्ट ने आपसी सामंजस्य से बात कर मसला सुलझाने की जो बात कही थी उसकी भी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी गयी है और कोर्ट ने 6 अगस्त से डे टू डे कारवाई का जो निर्णय लिया है वो एक उम्मीद जगाती है कि इस दिशा में अब जल्द ही फैसला होगा.

भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल से ईटीवी की बातचीत.

राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला से ईटीवी की खास बातचीत -

  • शिवप्रताप शुक्ला ने बताया की राम मंदिर की तैयारी पूरी है.
  • बस कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
  • कोर्ट की डे टू डे कार्यवाही से जल्द ही निर्णय आने की उम्मीद है.
  • UAPA बिल आतंकवादी गतिविधियों से हमारे देश को बचाएगा.
  • कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही थी.

UAPA बिल समाज के लिए एक अच्छी व्यवस्था तैयार करेगा और आतंकवादी गतिविधियों से हमारे देश को बचाएगा. राज्यसभा में उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अमित शाह से पूछे गए गोडसे से संबंधित सवाल पर कहा कि भाजपा हमेशा से गाँधी जी को नमन करती है
- शिवप्रताप शुक्ला, राज्यसभा सांसद

Intro:भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर के सम्बंध में कोर्ट ने जो डे तू डे कारवाई का निर्णय दिया है वो स्वागत योग्य है राम मंदिर की तैयारी जनता कर चुकी है और बस इंतज़ार है कोर्ट के निर्णय के
साथ ही उन्हीने राज्यसभा में पास हुए unlawful activities prevention amendment bill पर भी ईटीवी से बात की


Body:ईटीवी से खास बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने बताया की राम मंदिर की तैयारी पूरी है और आपसी सामंजस्य से जो कोर्ट ने कहा तब उसकी रिपोर्ट भी सीलबंद लिफाफे में सओर्ट ।ए दे दी गयी ही और कोर्ट ने 6 अगस्त से डे तू डे कारवाई का जो निर्णय लिया है वो एक उम्मीद जगती है इस दिशा में अब जल्द ही फैल्सल होगा
उन्हींS कहा कि कुछ राजनीति करने वालों के अलावा सभीलोग यहांतक की मुस्लिम समुदाय भी ये चाहता है किi रामलला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजे मगर इसपर राजनीति हो रही


Conclusion:श्री शुक्लआ ने राज्यसभा से पास हुए uapa बिल पर कहा कि ये समाज के लिए एक अछि व्यवस्था तैयार करेगा और आतंकवादी गतिविधियों से हमारे देश ष को बचाएगा मगर कांग्रेस इसपर उल जलूल बकवास कर रही थी राज्यसभा में उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अमितशाह से पूछे गए गोड्सव से संबंधित सवाल पर कहा कि भाजपा हमेशा से गाँधीजी को नमन करती है और इसमें वो उल्टे सीधे सवाल कर रही थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.