ETV Bharat / state

सांसद कौशल किशोर और मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खंगारौत के फोन काॅल का बवाल, ईटीवी भारत से कही यह बात

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:53 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के बीच फोन काॅल न उठाने को लेकर शीत युद्ध सा छिड़ गया है. शायद यह मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा तो एमडी ने सांसद को कई बार काॅल लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. ईटीवी भारत ने इसकी तह में जाने की कोशिश की यह बात सामने आई...

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पर केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कौशल किशोर ने फोन न उठाने के आरोप लगाए थे. इस पर मध्यांचल के एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने "ईटीवी भारत" पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि सिर्फ एक दिन ऐसा हुआ था जब केंद्रीय राज्यमंत्री मुझे फोन कर रहे थे मैं फोन नहीं उठा पाया, लेकिन उसके बाद से लगातार कॉल बैक कर रहा हूं अब वे फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसा कभी हुआ ही नहीं कि जब मंत्री कौशल किशोर ने मेरे नंबर पर फोन किया हो और मैंने फोन न उठाया हो. जब उठा नहीं पाता तो जरूर कॉल बैक करता हूं. सप्ताह में दो से तीन बार हमेशा उनसे बात होती रहती है. मंत्री का कहना है कि वे फोन उठाते ही नहीं है. अब फोन करने से कोई फायदा नहीं.

सांसद कौशल किशोर के लगाए गए आरोप.
सांसद कौशल किशोर के लगाए गए आरोप.



हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार में (राज्यमंत्री) व लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत पर यह आरोप लगाए थे कि वे मेरा फोन नहीं उठाते हैं. कई बार उनको फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया जब जनप्रतिनिधियों का फोन उठाने का समय मध्यांचल के एमडी के पास नहीं है तो फिर भला आम जनता का फोन कहां उठाते होंगे? उनकी समस्याएं कैसे दूर होती होंगी? केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कह दिया था कि अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे.

सांसद कौशल किशोर और एमडी के बीच तकरार की वजह.
सांसद कौशल किशोर और एमडी के बीच तकरार की वजह.



केंद्रीय (राज्य मंत्री) कौशल किशोर का कहना है कि जब लोगों की समस्याएं निपटानी होती हैं तो फोन किया जाता है तब फोन नहीं उठाते हैं. अब वे फोन कर रहे हैं तो उनका फोन क्यों उठाया जाए? दूसरी बात यह भी है कि आज सुबह उनका फोन आया था पीआरओ के नंबर पर, जब पीआरओ ज्ञानचंद्र ने फोन उठाया तो एमडी का कहना था कि ऊपर से कॉल करने का आदेश हुआ है. अब यह बताइए कि जब ऊपर से आदेश होगा तब कॉल करके जानकारी ली जाएगी? ये बिल्कुल भी सही नहीं है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.




यह भी पढ़ें : सीएम का आदेश बेमानी, बिजली विभाग के अफसर फेर रहे मुफ्त बिजली और ओटीएस योजना पर पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.