ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने पहले 66 स्कूलों का कनेक्शन काटा फिर मंत्री के अनुरोध पर जोड़ा

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:08 PM IST

राजधानी लखनऊ में बिजली बकाया होने पर बिजली विभाग ने 66 बेसिक शिक्षा स्कूलों का कनेक्शन काट दिया. बाद में शिक्षा मंत्री के अनुरोध पर कनेक्शन जोड़े गए.

बिजली कनेक्शन.
बिजली कनेक्शन.

लखनऊः जिन स्कूलों में भविष्य की पौध तैयार की जा रही है उनमें बिजली आपूर्ति तक दुरुस्त नहीं है. प्रचंड गर्मी में नौनिहालों को मजबूरन बिना पंखे और बिजली के ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. आलम ये है कि विद्या के मंदिर बिजली विभाग के बड़े बकायेदारों में शामिल हैं. बेसिक शिक्षा विभाग को बिजली विभाग की तरफ से कई बार इन सरकारी स्कूलों का करोड़ों का बिल जमा करने का नोटिस दिया गया. लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. ऐसे में बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के सब्र का बांध टूट गया और तकरीबन 66 प्राइमरी और बेसिक स्कूलों के कनेक्शन काट दिए. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग नींद से जागा और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तक की इसकी जानकारी पहुंचाई गई. इसके बाद मंत्री के कहने पर एक बार फिर बिजली विभाग ने इन सभी स्कूलों की बिजली देर शाम रिस्टोर कर दी.


300 सरकारी और निजी स्कूलों को नोटिस
उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग कई हजार करोड़ के घाटे में है. इस घाटे के पीछे कहीं न कहीं सरकारी विभाग भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग बिजली विभाग का बड़ा बकाएदार है. तीन करोड़ से ज्यादा का बिजली विभाग का इन स्कूलों पर बकाया है. बुधवार को जिन 66 स्कूलों का बिजली का कनेक्शन काटा गया उन पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. इसके अलावा जिन 300 सरकारी और निजी स्कूलों को बिजली विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है उन पर भी 2करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है.

बिल बकाया पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नहीं दिया जवाब
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखे गए लेकिन उनके यहां से कोई जवाब ही नहीं आया. बिल जमा नहीं करवाया गया. इसके बाद डिवीजन स्तर पर अधिकारियों ने कनेक्शन काटने शुरू कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक हर साल मार्च के अंत तक बिजली के बिल बकाया को लेकर फंड जमा कराया जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में बिजली विभाग की तरफ से स्कूलों के कनेक्शन काटे गए.

चिनहट क्षेत्र के 30 स्कूल शामिल
लखनऊ में सबसे ज्यादा जिस क्षेत्र के स्कूलों का बिजली बिल बकाया है, वह क्षेत्र चिनहट है. बुधवार को जिन 66 स्कूलों के कनेक्शन काटे गए उनमें से 30 स्कूलों के कनेक्शन अकेले चिनहट क्षेत्र के स्कूलों के थे. इसके बाद नगर क्षेत्र के 26 स्कूल इस श्रेणी में शामिल हैं. बख्शी का तालाब क्षेत्र के पांच, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, सरोजिनी नगर का एक-एक स्कूल और काकोरी के दो स्कूलों की बिजली काटी गई. बिजली विभाग के अधिकारी यह भी बताते हैं कि 31 मार्च से ही अभियान चल रहा था चिनहट ब्लॉक के कुल 47 स्कूलों की बिजली अब तक काटी जा चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-PWD मंत्री ने सड़कों को 30 जून तक गड्ढा मुक्त करने का दिया आदेश


बेसिक शिक्षा मंत्री के अनुरोध पर जुड़ी बिजली
बेसिक शिक्षा स्कूलों के जब कनेक्शन बिजली विभाग ने काटे तो इसकी खबर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मिली. आनन-फानन में उन्होंने फिर से कनेक्शन जोड़ने के लिए पहले अपने अधिकारियों से संपर्क किया, इसके बाद बिजली विभाग से संपर्क साधा. उन्होंने जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की और जल्द ही बिजली का बकाया बिल जमा कराने का भरोसा दिया. इसके बाद बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने सभी स्कूलों की बिजली रिस्टोर करने के निर्देश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.