ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के विस्तार को मंजूरी, दिल्ली जाने की राह होगी आसान

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:50 AM IST

आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि इससे दिल्ली को जोड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण अंतर राज्यीय मार्ग जुड़ जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. वहां से मंजूरी मिलने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर को इस योजना को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

पर्यटन मंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे को नए विकसित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का आग्रह किया था. उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश जारी हुआ है. जारी निर्देश के अनुसार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर आने के लिए उप महाप्रबंधक (परियोजना) यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देश जारी किया गया था.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली के बाहर नया विकसित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बन जाएगा. जिसे दिल्ली को जोड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण अंतर राज्यीय मार्ग इससे जुड़ जाएंगे. जिससे पूरा यातायात सुगम होगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से आगरा व आसपास के जिलों से दिल्ली जाने के लिए लगने वाले समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी. लोगों का समय बचेगा, बल्कि दिल्ली जाने में लगने वाले ईंधन की खपत में भी कमी आएगा. पर्यटन मंत्री ने किसानों को प्राधिकरण द्वारा नॉन लिटिगेशन इन्सेटिंव वितरण के बार कार्य शुरू कराये जाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें : Congress Party : उत्तर प्रदेश के प्रभारी को लेकर लगाए जा रहे कयास! विशेषज्ञों ने कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.