ETV Bharat / state

पहले पिता को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा फिर दवा कारोबारी ने खा लीं नशीली गोलियां, जानिए वजह

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:12 AM IST

राजधानी में दवा कारोबारी ने प्रताड़ना से तंग आकर पति ने नींद की गोलियां खा लीं. दवा कारोबारी को पुलिस ने लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कृष्णानगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक दवा कारोबारी ने पत्नी से विवाद के चलते नशीली दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. कारोबारी ने दवा खाने से पहले पिता को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भी लिखा. दवा कारोबारी के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला. हालत नाजुक होने के चलते इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहा चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है.




मूल रूप से एच ब्लॉक किदवई नगर कानपुर का रहने वाला शाश्वत मिश्रा (25) पुत्र सुजीत कुमार मिश्रा थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर में रहता है और वह दवा का कारोबार करता है, जबकि उसका पूरा परिवार कानपुर में रहता है. दवा कारोबारी ने बुधवार सुबह पत्नी से विवाद के चलते पिता के वाट्सएप पर एक सुसाइड नोट भेज दिया. जिसके बाद कारोबारी ने कमरे का दरवाजा बंद कर नशीली दवा की करीब चालीस से पच्चास गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सुसाइड नोट देख दवा कारोबारी के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दवा कारोबारी के कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने कारोबारी को पास के ही लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है.


पुलिस की तत्परता से बची जान : बेटे द्वारा भेजे गए सुसाइड नोट को देखकर शाश्वत मिश्रा के पिता काफी घबरा गए. उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद सूचना पाकर कंट्रोल रूम पुलिस तत्परता से युवक को अस्पताल पहुंचाया जा सका.


कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि दवा कारोबारी के परिजनों ने बताया कि पीड़ित शाश्वत मिश्रा की पत्नी आस्था तिवारी ने अपने पति के खिलाफ कानपुर महिला थाने में प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में था.

यह भी पढ़ें : एमएलसी प्रत्याशियों के नामांकन में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.