ETV Bharat / state

प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ ने नामांकन फॉर्म के ऑनलाइन सत्यापन की डेट बढ़ाई

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:22 PM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नामांकन फॉर्म के ऑनलाइन सत्यापन की तारीख 15 अप्रैल को ही समाप्त हो गई थी. संस्थानों की मांग के बाद प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि 12 मई तक कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के नामांकन फॉर्म अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी सत्यापित नहीं हो पाए थे. संबद्ध संस्थानों की ओर से लगातार विश्वविद्यालय सत्यापन की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद संस्थानों की मांग को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने नामांकन फॉर्म सत्यापित करने की तिथि 12 मई तक बढ़ा दी है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन फॉर्म सत्यापित कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल को समाप्त हो गई थी. इसके बाद भी प्रदेश के बड़ी संख्या में कॉलेजों ने प्रक्रिया पूरा नहीं की थी. ऐसे में संबद्ध संस्थानों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के बचे नामांकन फॉर्म के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि बढ़ा दी गई है.

डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि नई तिथि के अनुसार संस्था कोड 1 से 150 तक 1 मई, 151 से 300 तक 2 मई, 301 से 450 तक 3 मई, 451 से 600 तक 6 मई, 601 से 750 तक 8 मई, 751 से 900 तक 10 मई और संस्था कोड 901 से अंत तक 12 मई तक ऑनलाइन सत्यापन करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सत्यापन के लिए सभी सम्बद्ध संस्थाओं को विश्वविद्यालयों की ओर से पहले दिए गए लिंक से जुड़ना होगा. जिन संस्थानों का ऑनलाइन सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है. उन्हें तत्काल फॉर्म जमा करने को कहा गया है. साथ ही नामांकन फॉर्म जमा करते समय इनरोलमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट की सत्यापित प्रति भी संलग्न करनी होगी.

यह भी पढ़ें : चीफ सेक्रेटरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अफसरों दिए दिशा निर्देश, इन कार्यों पर दिया जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.