ETV Bharat / state

कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के पास अब डीजी विजिलेंस की स्थाई जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 7:51 PM IST

यूपी के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक डीजीपी विजय कुमार डीजी विजिलेंस (DGP Vijay Kumar will take charge of DG Vigilance) का भी कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले उनके पास डीजी सीबीसीआईडी की भी जिम्मेदारी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : बुधवार को योगी सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार से सीबीसीआईडी का चार्ज लेकर आईपीएस आनंद कुमार को सौंप दिया. विभाग का चार्ज हटने के बाद विजय कुमार के पास एक भी स्थाई चार्ज नहीं बचा था. ऐसे में देर शाम सरकार ने विजय कुमार को विजिलेंस का डीजी बनाया है. अब तक डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद से ही विजय कुमार के पास विजलेंस का अतिरिक्त चार्ज था.



डीजी आनंद कुमार को सौंपी नई जिम्मेदारी : इसके अलावा बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत पूरे राज्य में धरने पर बैठी 'डायल 112' की महिलाकर्मियों के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद एडीजी 'डायल 112' को हटा दिया गया था. उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया था. इसके अलावा डीजी आनंद कुमार और डीजी नीरा रावत का भी तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीते दो दिनों से यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिलाकर्मियों धरने पर बैठी रहीं. बावजूद इसके यूपी 112 अब तक इस मामले को सुलझा नहीं सकी है. यहां तक यूपी 112 ने इस पूरे मामले का ठीकरा सेवा प्रदाता प्राइवेट कंपनी पर फोड़ किनारा कर लिया था. ऐसे में यूपी 112 के अधिकारियों के इस रवैए से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हुए हैं. नतीजन यूपी 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाते हुए उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.

नीरा रावत को एडीजी यूपी 112 बनाया गया : अशोक कुमार को हटाकर 1992 बैच की आईपीएस अफसर नीरा रावत को एडीजी यूपी 112 बनाया गया है. इससे पहले वह एडीजी प्रशासन थीं. इसके अलावा काफी समय से साइड लाइन चल रहे वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर आनंद कुमार को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : IPS Anand Kumar से योगी सरकार की नाराजगी हुई दूर, बनाए गए CBCID चीफ, क्या भविष्य में डीजीपी बनेंगे

यह भी पढ़ें : यूपी 112 विवाद में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए एडीजी अशोक कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.