ETV Bharat / state

दिसंबर के पहले सप्ताह में यूपी के हर जिले में होगी कोरोना टेस्ट लैबः डीजी हेल्थ

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 12:28 PM IST

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट है. ऐसे में यूपी का स्वास्थ्य विभाग भी चिकित्सकीय ढांचा मजबूत करने जुट गया है. लिहाजा, शेष 15 जिलों में आरटीपीआर लैब जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी डीजी हेल्थ.
यूपी डीजी हेल्थ.

लखनऊ : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह के मुताबिक राज्य में कोरोना की दूसरी लहर तक 45 आरटीपीसीआर लैब खुल गई थीं. इसके बाद 30 जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट लैब और खोलने की हरी झंडी मिलीं. इन जिलों में अभी तक सरकारी लैब नहीं थीं. ऐसे में यहां से मरीजों के सैम्पल केजीएमयू, लोहिया संस्थान समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में भेजे जाते हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने 21 नवम्बर को बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण किया. दिसंबर के पहले सप्ताह में 15 और जिलों में नई लैब खुलने से हर जनपद में जांच की सुविधा हो जाएगी. ऐसे में रोज 30 हजार अधिक कोरोना टेस्ट हो सकेंगे.

अक्टूबर तक 45 जिलों में थीं सरकारी लैब

डॉ. वेदव्रत के मुताबिक अक्टूबर तक राज्य में 130 कोरोना टेस्ट लैब थीं. इसमें 62 सरकारी और 68 प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट हो रहे थे. वहीं 21 नवम्बर को सरकारी लैब की संख्या बढ़कर 77 हो गई. कोरोना टेस्ट की सुविधा 60 जिलों में हो गई.

कोरोना टेस्ट लैब.
कोरोना टेस्ट लैब.

लैब के लिए 99.80 करोड़ हुए थे जारी

सरकार ने 30 जिलों के लिए 99 करोड़ 80 लाख रुपए लैब स्थापित करने के लिए जारी किए थे. जिन जिलों में 30 लैब खुलनी थीं. उनके नाम अमरोहा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, हाथरस, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, संभल, बागपत , भदोही, एटा, हमीरपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, श्रावस्ती, हापुड़ ,शामली, बलरामपुर, चंदौली ,फर्रुखाबाद, हरदोई ,कौशांबी ,महाराजगंज, पीलीभीत ,उन्नाव, रामपुर ,सुल्तानपुर ,जनपद हैं. इनमें अमरोहा, बागपत, भदोही, चंदौली, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, मुजफ्फरनगर, शामली, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, रामपुर, संभल, पीलीभीत और फर्रुखाबाद में लैब का संचालन शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- विश्व एचआईवी दिवस विशेष: अब मातृत्व के लिए HIV नहीं रहा अभिशाप

समय पर शुरू हो सकेगा इलाज
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में कोरोना टेस्ट की सुविधा होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. उनकी समय पर जांच हो सकेगी. ऐसे में तत्काल इलाज और ऑपरेशन भी हो सकेंगे. वहीं हेल्थ टीम को जांच के लिए सैंपल ले जाने से भी छुटकारा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.