ETV Bharat / state

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:29 AM IST

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सड़कों की नवीनीकरण और उन्हें गड्ढा मुक्त करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि मंडलवार और जिलावार कार्ययोजना बनाकर टाइमलाइन निर्धारित करते हुए इस अभियान को सफल बनाया जाए. राजमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग व ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण व नवीनीकरण तथा गड्ढा मुक्त करने का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य कराये जाएं.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और नवनिर्माण कराये जाने के कार्य से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना व लोगों को आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध कराना है. वहीं ज्यादा से ज्यादा मजूदरों व कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होने कहा कि सड़कों का निर्माण रोजगार देने का अच्छा प्लेटफार्म है.

उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण मार्गों को अन्य जिला मार्गों में तथा अन्य जिला मार्गों को मुख्य जिला मार्गों में और मुख्य जिला मार्गों को राजमार्गों में बदलने के लिये प्रभावी प्रयास किये जाएं. मौर्य ने कहा कि कौन सी सड़क कितनी पुरानी है, इसका वर्षवार ब्यौरा तैयार किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर प्रत्येक 200 मीटर और 1 किमी पर स्टोन (पिलर) लगाये जाएं. साथ ही उन पर किमी./मी. दर्शाते हुए लोक निर्माण विभाग का नाम लिखा जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण मार्ग, अन्य जिला मार्ग तथा जिला मार्गों के निर्माण में जहां पर घनी बस्तियां व गांव पड़ रहे हों, वहां पर सीसी रोड बनाया जाए और ड्रेनेज की उचित व्यवस्था की जाए.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क बनाया जा रहा है. अधिकारी, जनसंख्या और स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए सड़कों के नवनिर्माण व मरम्मत की भविष्य की भी कार्ययोजना पहले से ही तैयार रखें. उन्होंने कहा कि कम लागत, उच्च गुणवत्ता व उच्च, नवीनतम व आधुनिक तकनीकी अपनाकर सड़कों का निर्माण, उच्चीकरण और नवीनीकरण के कार्य कराये जाएं. मार्गों पर रोड सेफ्टी के दृष्टिगत मार्ग सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए अच्छी किस्म के बोर्ड लगाये जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि बोर्डों, पुल, पुलिया, किनारे के पेड़ों को अच्छे और टिकाऊ कलर से पेटिंग करायी जाए.

केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि डॉ. एपीजे कलाम पथों के बोर्डों पर मेघावी बच्चों की फोटो व अन्य विवरण, मेजर ध्यानचन्द विजय पथों के बोर्डों पर खिलाड़ियों के फोटो व विवरण तथा जय हिन्द विजय पथ योजना के तहत शहीदों के गांवों तक बनायी जा रही और मरम्मत की जा रही सड़कों पर लगाये जाने वाले बोर्डों पर सम्बन्धित शहीद की फोटो व विवरण अंकित कराया जाए.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन मेघावी छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र उपलब्ध कराये जाएं तथा शहीदों के नाम के प्रशंसा-पत्र उनके परिजनों को उपलब्ध कराये जाएं. इससे जहां प्रतिभावों को सम्मान मिलेगा, वहीं उनका उत्साहवर्धन होगा और अन्य छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही शहीदों के नाम से उनके परिजनों को दिये जाने वाले प्रशंसा-पत्र से जहां उनके परिजनों को सांत्वना मिलेगी, वहीं लोगों में देश-प्रेम की भावना भी बलवती होगी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.