ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग डेंगू के गलत आंकड़े कर रहा जारी, वाट्सएप पर आता है डाटा

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:45 AM IST

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ विभाग डेंगू के गलत आंकड़े जारी कर रहा है. इन आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या गलत बताई जाती है. स्वास्थ्य विभाग ने वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है, जिस पर रोज डेंगू के आंकड़े जारी किए जाते हैं.

लखनऊ: स्वास्थ विभाग की ओर से डेंगू के आंकड़े जारी होते हैं. इन आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या गलत बताई जाती है. जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीज मिलते हैं, वहां की संख्या अलग होती है. कुल क्षेत्रों के मरीजों की संख्या जोड़ने के बाद भी उतने अंक नहीं आते, जितने डेंगू मरीज बताए जाते हैं. ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग पिछले कुछ दिनों से गलत आंकड़े जारी कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया है. यहां पर रोजाना शाम को डेंगू के आंकड़े जारी किए जाते हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़े गलत आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जितने डेंगू मरीज बताए जाते हैं. सभी क्षेत्रों के डेंगू मरीजों को जोड़ने के बाद भी उतने अंक नहीं आते हैं. ऐसा सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि रोज होता है. वर्तमान में रोजाना डेंगू के मरीज आ रहे हैं. अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है. बावजूद इसके स्वास्थ विभाग गलत आंकड़े जारी कर रहा है.

बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू आंकड़ों की विज्ञप्ति जारी हुई. इसमें यह बताया गया कि पिछले साल डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. जबकि, फैजुल्लागंज क्षेत्र में लोग बेहद परेशान थे. यहां तक कि वह अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर में भाग रहे थे. हर साल पलायन की स्थिति फैजुल्लागंज क्षेत्र में हो जाती है. यह शहर का सबसे पिछड़ा एरिया है. यहां ज्यादातर लोग संचारी रोग से पीड़ित हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा में एक साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा, इलाज के दौरान मौत

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गलत आंकड़े जारी हो रहे हैं. अक्टूबर में डेंगू के मरीज बढ़ने शुरू हो गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज डेंगू के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं. आंकड़ों में कोई भी हेरफेर नहीं है. ईटीवी भारत से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के बाकी के स्टॉफ बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.