ETV Bharat / state

दारा सिंह चौहान निर्विरोध चुने जा सकते हैं MLC, भाजपा उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 3:11 PM IST

MLC By Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Etv Bharat
Etv Bharat

विधान परिषद प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने किया नामांकन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशी दारा सिंह चौहान गुरुवार को सुबह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय से भाजपा विधान मंडल दल कार्यालय पहुंचे. यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दारा सिंह चौहान नामांकल दाखिल करने के लिए गए. सभी की उपस्थिति में दारा सिंह ने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया. अभी तक उनके विरोध में किसी ने नामांकन नहीं किया है. यदि ऐसी ही स्थिति रही और दारा सिंह का पर्चा सही रहा तो वे निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हो जाएंगे.

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी जिलों में पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में मंदिरों और मठों पर श्रमदान कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र सिंह नागर गौतमबुद्धनगर, जितिन प्रसाद मुरादाबाद, लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा, अनिल राजभर गोण्डा, दयाशंकर सिंह बागपत, कपिल देव अग्रवाल हापुड़, नरेन्द्र कश्यप गाजियाबाद, अरुण कुमार सक्सेना बुलन्दशहर, रविन्द्र जायसवाल सोनभद्र, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ वाराणसी, के.पी. मलिक एटा, अजीत पाल सिंह फिरोजाबाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी हमीरपुर, प्रतिभा शुक्ला कन्नौज, सुरेश राही कौशाम्बी, विजय लक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी मुरादाबाद, देवेश कुमार कोरी हमीरपुर, प्रदेश मंत्री डीपी भारती बदायूं, शंकर लोधी हरदोई, शंकर गिरि अमेठी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कुंवर बासित अली हापुड़, प्रदेश संयोजक नमामि गंगे कृष्ण कुमार दीक्षित कानपुर, प्रदेश संयोजक सहयोग आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग कुमार अशोक पाण्डेय बाराबंकी, प्रदेश संयोजक विदेश सम्पर्क विभाग राजराजेश्वर सिंह लखनऊ, प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ सुधीर हलवासिया लखनऊ तथा प्रदेश संयोजक, साहित्य एवं प्रचार सामग्री विभाग गिरजा शंकर गुप्ता लखनऊ में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित रहेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल ही मना कर दिया है कि वह अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. ऐसे में दारा सिंह चौहान का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

आज पीएम मोदी भारत संकल्प यात्रा को ऑनलाइन संवाद करेंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लाइव संवाद के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. मोदी की गारन्टी को लेकर प्रदेश में चल रहे विकसित भारत संकल्प रथों तथा विभिन्न गांवों में एलईडी पर सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के लाइव प्रसारण से लाभार्थियों के साथ जुड़ेंगे.
प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी विधायक व सांसद, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को लाभार्थियों के साथ सुना जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भाजपा विधायक से अभद्र व्यवहार पर हंगामा, इंस्पेक्टर बोले- प्रोटोकॉल आपके कार्यालय में चलता है, थाने में नहीं

Last Updated : Jan 18, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.