ETV Bharat / state

Lucknow News : कलाकारों को टारगेट कर रहे साइबर जालसाज, जानिए ठगी का नया तरीका

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

साइबर ठग रोज नए नए तरीकों से लोगों को टारगेट करते हैं. अब जालसाजों ने कलाकारों से ठगी का नया तरीका ईजाद किया है. राजधानी लखनऊ के दो कलाकारों से ठगी के बाद मामले का खुलासा हुआ है.

लखनऊ : जालसाजों ने अब कलाकारों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. राजधानी में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें साइबर अपराधियों ने अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कलाकारों को ठगा है. राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग में रहने वाली सौम्या आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकार हैं. एक माह पहले उनके पास खुद को भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बताने वाले व्यक्ति ने कॉल की और बताया कि सौम्या के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उन्होंने कई डिजियाइनिंग बॉक्स देखे है जो उन्हे पसंद आए हैं. कॉल करने वाले ने इन बॉक्स को खरीदने के लिए कहा, जिस पर सौम्या ने प्रति बॉक्स एक हजार रुपये कीमत बताई. कॉल करने वाले ने 10 बॉक्स खरीदने की बात कही और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सौम्या को पैसे देने के लिए कहा. जालसाज के झांसे में आकर कॉल के ही दौरान सौम्या ने उसके द्वारा दिए गए निर्देशों को फॉलो को और उनके अकाउंट से साथ हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़िता ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

पत्थर तराशने में माहिर कलाकार को ठगा

विवेकानंदपूरी महानगर की रहने वाली फरीन हुसैन पत्थर पर कारीगिरी करने में माहिर हैं. उन्होंने बताया कि मार्च में एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि 19 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास होना है. ऐसे में उन्हें दो ग्रेनाइड पत्थर की शिला पट्टिका की आवश्यकता है. जिसका ठेका उन्हें दिया जाता है. फोन करने वाले ने उन्हें पत्थर महानगर थाने लाने के लिए कहा, यही नहीं सिक्योरिटी मनी के तौर पर 86 हजार रुपये अकाउंट में जमा करने के लिए कहा. पीड़िता के मुताबिक ठेका अधिक रकम का था ऐसे में उन्हें कॉल करने वाले पर भरोसा हो गया और बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए. पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बैंक में पैसे जमा किए, ठेका देने वाले ने एक लाख रुपये की और मांग की. पैसे देने से मना करने पर व्यक्ति ने मोबाइल ही बंद कर लिया. जिसके कारण वो ग्रेनाइड पत्थर महानगर थाने में ही रख कर वापस आ गईं. जिसके बाद महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.


साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे कहते हैं कि साइबर ठग हर रोज किसी न किसी नए तरीके से ठगी करने के जुगाड़ में लगे होते हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए रहते हैं. ऐसे में हाल ही में जिन कलाकारों के साथ ठगी हुई है उनके विषय में ये जालसाज सोशल मीडिया अकाउंट्स से जानकारी जुटाते हैं फिर वहीं या उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं. जिसके बाद वे अपनी बातों में लाकर ठगी कर रहे हैं.

शनिवार को ठगी कर रहे साइबर जालसाज

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी किसी के साथ ठगी होती है तो वह सबसे पहले दो काम करता है, पहला साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल और दूसरा संबंधी बैंक में जाकर अकाउंट फ्रीज कराता है. अब साइबर जालसाजों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. बीते दिनों में देखा गया है कि अधिकतर साइबर ठगी शनिवार की शाम को हो रही है, जिससे अगले दिन पीड़ित बैंक न जा पाए और तब तक वो ठग पैसों को इधर से उधर ट्रांसफर कर सके. ऐसे में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. यदि कोई उन्हें पैसे भेज रहा है तो उसके लिए महज अपना UPI बार कोड ही सामने वाले को देना है. क्योंकि पेमेंट पाने के लिए पासवर्ड डालना या किसी लिंक पर क्लिक करने के आवश्यकता नहीं होती है.

यह भी पढ़ें : UP Board Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ बने टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.