ETV Bharat / bharat

UP Board Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ बने टॉपर

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:24 PM IST

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से जारी रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. मंगलवार दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट जारी होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में 53 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए थे. छात्र बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.

UP Board Result 2023
UP Board Result 2023

लखनऊ : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. लड़कियों का दबदबा रहा है. हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64% रहा जबकि बालिकाओं का प्रतिशत 93.34% रहा. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने परीक्षा परिणाम घोषित किया. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

सीतापुर की प्रियांशी बनीं 10वीं की टॉपर : 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी हैं. उन्होंने कुल अंक 600 में से 590 अंक हासिल किए यानी 98.33 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किया. दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे और अयोध्या की मिसखत नूर रहीं. दोनों ने 97.83 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किया है. थर्ड पोजिशन को तीन टॉपर स्टूडेंट ने मिलकर साझा किया है. मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयांसी सिंह ने 97.67 मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा पायदान हासिल किया. पांच छात्रों ने 97.50 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान पाया है.

शुभ छापरा 12वीं में बने टॉपर : 12वीं के नतीजों में लड़कों ने बाजी मारी, टॉप थ्री में सिर्फ दो छात्राओं को जगह मिली है. चरखारी के शुभ छापरा 97.80 पर्सेंट मार्क्स स्कोर किया. उन्हें कुल अंक 500 में से 489 अंक मिले. दूसरे स्थान पर 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ दो स्टूडेंट्स ने जगह बनाई. पीलीभीत के सौरव गंगवार और इटावा की अनामिका ने 500 में से 486 मार्क्स स्कोर किए. तीसरे पायदान पर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय, सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया और फतेहपुर खुशी ने संयुक्त रूप से कब्जा किया. दोनों स्टूडेंट्स को 485 नंबर मिले. चौथे स्थान पर पांच स्टूडेंट ने मिलकर साझा किया है. इन पांचो छात्रों को 96.80 प्रतिशत अंक मिले. चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से इटावा के शिवा, कन्नौज के पीयूष तोमर, प्रयागराज की सुभाषना, फतेहपुर के विक्रम सिंह और निखिल तिवारी रहे.

UP Board Result 2023
UP Board Result 2023

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई गई 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58 लाख 85 हजार 745 विद्यार्थियों को शामिल होना था. हाईस्कूल की परीक्षा में 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. वहीं 12वीं में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 69 हजार 258 रही थी. चार मार्च को खत्म हुई परीक्षा में कुल 4 लाख 31 हजार 551 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे थे. हाई स्कूल के कुल 2 लाख 08 हजार 953 जबकि इंटरमीडिएट के 2 लाख 22 हजार 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक कराई गई थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड का नया शैक्षिक सत्र शुरू, बाजार से किताबें नदारद, भटके रहे बच्चे और अभिभावक

Last Updated :Apr 25, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.