ETV Bharat / state

पौधरोपण अभियान: 30 करोड़ पौधे पर्यावरण को बनाएंगे हरा-भरा

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:03 AM IST

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण के लिए स्थल चयन, गड्ढ़ा खुदाई के कार्यों को पूरा कर लिया जाए. सभी आवंटित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक प्रजातिवार पौधे आपूर्ति के लिए मांग पत्र संबंधित डीएफओ को 15 जून तक उपलब्ध करा दें.

पौधरोपण अभियान के लिए अधिकारियों संग बैठक.
पौधरोपण अभियान के लिए अधिकारियों संग बैठक.

लखनऊ: प्रदेश में पौधरोपण अभियान के संबंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एक बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि इस वर्ष 30 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है. सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं. सभी जिलाधिकारी जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कर पौधरोपण के लिए कार्य योजना तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे और नदियों के किनारे बड़े स्तर पर पौधे रोपे जाएंगे.

स्थल चयन का काम पूरा हो जाय

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण के लिए स्थल चयन, गड्ढ़ा खुदाई के कार्यों को पूरा कर लिया जाए. सभी आवंटित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक प्रजातिवार पौधे आपूर्ति के लिए मांग पत्र संबंधित डीएफओ को 15 जून तक उपलब्ध करा दें.

वृक्षारोपण स्थलों की फोटोग्राफी करवाएं

वृक्षारोपण स्थलों पर पौधशालाओं से प्राप्त पौधों को सुरक्षित रखने के लिए छायादार उपयुक्त स्थल की व्यवस्था अभी से कर ली जाए. वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग एवं फोटोग्राफी करायी जाए. इस पर जनसामान्य की भी भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इसके अतिरिक्त पौधरोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जनसामान्य की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए. जनपद स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय एवं डीएफओ कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर उसे क्रियाशील किया जाए.

इसे भी पढ़ें-टूटे सारे रिकॉर्ड, प्रदेश में रोपे गए 25 करोड़ से ज्यादा पौधे

जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को भी दिये निर्देश

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से वृक्षारोपण की तैयारियों की प्रगति की साप्ताहिक तथा मण्डलायुक्तों को पाक्षिक समीक्षा करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.