ETV Bharat / state

सिर मगरमच्छ का, पूंछ मछली जैसी, देखकर दंग रह जाएंगे आप

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:36 PM IST

सिर मगरमच्छ का, पूंछ मछली जैसी
सिर मगरमच्छ का, पूंछ मछली जैसी

साहिबगंज में लोगों को गंगा नदी में मगरमच्छ दिखा. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वन विभाग की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वो फिलहाल नदी से दूरी बनाकर रहें.

साहिबगंजः गंगा का जलस्तर घटने से कटाव तेज हो गया है. कटाव को देखने और स्नान करने के लिए आसपास के ग्रामीण गंगा किनारे खड़े थे. जिले के उधवा प्रखंड में पूर्वी प्राणपुर पंचायत के रज्जाक टोला गांव के पास गंगा नदी में मगरमच्छ देखा. इससे देखकर ग्रामीणों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मगरमच्छ किनारे पहुंच चुका था. बाहर आने की कोशिश करने लगा, लेकिन गंगा के तेज बहाव की वजह से ऊपर आने में असफल रहा.

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो

ग्रामीणों में डर है कि कहीं मगरमच्छ नदी से बाहर आकर जान-माल का नुकसान न कर दे. उधर, गंगा में मगरमच्छ होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी है. वन विभाग की ओर से लोगों को इससे दूरी बनाकर रहने और ना मारने की सलाह दी गई है. इधर वन विभाग की टीम जब आई तब तक मगरमच्छ गहरे पानी में जा चुका था. वन विभाग की टीम ने लोगों से आग्रह किया कि गंगा किनारे फिलहाल स्नान ना करें और ना ही अपने जानवर को गंगा किनारे बांधे. कभी भी यह मगरमच्छ नुकसान पहुंचा सकता है. सावधान रहने की अपील की गई है.

सिर मगरमच्छ का, पूंछ मछली जैसी


वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि यह मगरमच्छ पानी के बहाव में बह कर आ गया है. बहुत दिनों के बाद गंगा में मगरमच्छ देखने को मिला है. यह मगरमच्छ काफी हिंसक है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू कर पकड़ने का प्रयास करेगी ताकि इसे सुरक्षित चिड़ियाघर में रखा जा सके. लोगों को बताया गया कि मगरमच्छ को मारना एक कानूनन अपराध है. यदि किसी किसी से अपराध हुआ तो कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.