ETV Bharat / state

यूपी में कई जिलों में गौ तस्करों के साथ मुठभेड़, गोली लगने से 8 बदमाश घायल, दारोगा को भी लगी गोली

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में पशुओं की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. गौ तस्करों के साथ आए दिन पुलिस की मुठभेड़ (Police Encounter with Animal Smugglers) हो रही है. शुकवार रात कई जिलों में पुलिल की तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें गोली लगने से 8 तस्कर पकड़े गए.

रामपुर में गौ तस्करों के साथ मुठभेड़

लखनऊ: यूपी में गौ तस्करों के साथ शुक्रवार रात कई जिलों में पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान कई पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए और कई मौका पाकर फरार हो गए. बरेली में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. प्रयागराज में भी दो बदमाश पकड़े गए. वहीं, रामपुर में मुठभेड़ के दौरान तीन तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

मुठभेड़ में बरेली में दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के विलय धाम में शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर इज्जत नगर थाने की पुलिस को तीन तस्कर पशुओं को ले जाते हुए नजर आए. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि तस्करों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर कदीर अहमद के पैर में गोली लगी, जबकि उसके एक साथी नाजिम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरा साथी सागर भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा साथी सागर पंजाब का रहने वाला है. घायल तस्कर कदीर अहमद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को लगी गोली

प्रयागराज में दो बदमाशों को लगी गोली

प्रयागराज में शुक्रवार को कसारी मसारी इलाके में पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दो लोगों को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. भाग रहे बाइक सवारों का पुलिस टीम ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों घायलों को कब्जे में लिया और मौके से अवैध पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया. घायल बदमाशों की शिनाख्त करके उन्हें अस्पताल भेजा गया. पकड़े गए बदमाशों में से एक 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहम्मद खुसरो निकला, जबकि दूसरा उसका साथी ताहा है. ये दोनों मिलकर गौ तस्करी का काम करते थे.

रामपुर में तीन गौ तस्कर पकड़े गए

रामपुर में थाना टांडा क्षेत्र में शुक्रनार रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर पशुओं का वध करने की फिराक में है. इसके बाद टांडा पुलिस ईद की बगिया पहुंची. वहां देखा कि कुछ प्रतिबंधित पशुओं को बांध कर रखा गया था. पुलिस ने जब गौ तस्करों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके नाम अलीम कुरेशी, अजीम कुरेशी और फहीम कुरैशी हैं. ये तीनों रामपुर के निवासी हैं. इन पर रामपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार भी घायल हुए हैं. तीनों बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

इटावा में बदमाशों के साथ मुठभेड़

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चौबिया अंतर्गत चौपाल पुल पर शुक्रवार रात को चेकिंग चल रही थी. चौबिया थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद को सूचना मिली कि भाऊपुर के पास एक पुराना स्कूल जोकि अब खंडर हो चुका है, उसमें तीन बदमाश छिपे हुए हैं. जब थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो तीन बदमाश एक बाइक पर मिले. साथ ही वहां पर कुछ बाइक मिलीं जो उन्होंने छिपा रखी थी. मुठभेड़ में 2 बदमाश भागने में सफल हो गए और एक बदमाश गोली लगने से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ करने के बाद उसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. घायल बदमाश की पहचान आरिफ पुत्र अबरार के रूप में हुई. इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है. यह फिरोजाबाद का निवासी है. इस पर चोरी, लूट जैसे 7 मुकदमे दर्ज हैं. जिले के विभिन्न थानों और फ्रेंड्स कॉलोनी में भी उस पर मुकदमे दर्ज हैं. यह अंतर्जनपदीय अपराधी इटावा, औरैया, मैनपुरी और फिरोजाबाद से वाहन चोरी करते थे. इटावा से भी वाहन चोरी किए थे, जिनको बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: जौनपुर में दलित को तालाब में डूबोकर पीटा, पेशाब पिलाई और मुंह में मिट्टी ठूंसी, हाथ से भौं उखाड़ी

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने चंद घंटों में पहुंचाया सलाखों के पीछे



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.