ETV Bharat / state

लखनऊ में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 1:37 PM IST

लखनऊ में अपनी बहन के घर रह रहे एक व्यक्ति की शुक्रवार देर रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. वह पिछले 15 साल से अपनी बहन के घर पर रह रहा था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

crime news Lucknow
crime news Lucknow

लखनऊः राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. व्यक्ति का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे एक बाग में मिला. घटना की सूचना पर निगोहा पुलिस के साथ ही डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया. मौके पर डाग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल, क्षेत्र के कलुई खेड़ा बछरावां गांव के रहने वाला सुंदर उर्फ मामा (45) अपनी बहनोई राजाराम के यहां 15 वर्षों से रह रहा था. उसने शादी नहीं की थी. शुक्रवार रात सुंदर खाना खाकर सोने चला गया. देर रात अज्ञात हमलावरों ने बरामदे में सोने के दौरान ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे एक बाग में फेंक दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को सड़क किनारे एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में परिजनों से पूछताछ में पता चला कि सुंदर हर रोज की घर के नीचे बरामदे में सोया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर की छत पर सोये हुए थे. इसी दौरान सुंदर की बहन को कुछ खटर-पटर की आवाज सुनी. वह नीचे उतरी और देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ, जो हमेशा अंदर से बंद रहता था. कई जगहों पर खून के छींटे पड़े थे.

पुलिस की जांच में घर में सारा सामान जस के तस पाया गया. किसी तरह की चोरी या लूटपाट नहीं की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.