ETV Bharat / state

Corona Vaccine का महाअभियान 1 जून से, कल से खुलेगा पोर्टल

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:18 PM IST

Corona Vaccine का महाअभियान 1 जून से.
Corona Vaccine का महाअभियान 1 जून से.

एक जून से यूपी सरकार कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) का महाअभियान शुरू करने जा रही है. लाभार्थी रविवार से पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. साथ ही शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनेंगे. इस पर 12 वर्ष के कम उम्र वाले बच्चों के अभिभावक वैक्सीन लगवा सकेंगे.

लखनऊ: एक जून से यूपी सरकार कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) का महाअभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए वैक्सीन आपूर्ति के लिए कंपनियों से वार्ता हो गई है. लाभार्थी रविवार से पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक एक जून से 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. अभी तक यह 23 जनपदों में लग रहा है. साथ ही 45 साल से ऊपर के लोगों को पहले से ही राज्यभर में टीका लगाया जा रहा है.

एक जून से टीकाकरण के लिए रविवार सुबह 10 बजे से पोर्टल खुल जाएगा. इस पर लोग समय, तारीख, केंद्र बुक कर सकते हैं. इस बार अस्पताल के अलावा चुनिंदा सरकारी दफ्तरों में भी साइट बनेंगीं. वर्तमान में 5500 से 6000 केंद्रों पर रोजाना टीका लगाया जाता है. वहीं एक जून को 6500-7000 टीकाकरण साइट बनेंगी. प्राइवेट केंद्र भी बढ़ेंगे. इन साइट पर 50 और 100 लोगों के टीकाकरण की लिमिट तय होगी.

जून में आ जाएगी 85 लाख डोज
डॉ. अजय घई के मुताबिक जून में टीकाकरण के लिए वैक्सीन का भी प्रबंध हो गया है. जून में बारी-बारी से 85 लाख डोज आएंगी. वहीं 15 लाख डोज अभी स्टॉक में हैं. शनिवार तक कुल 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार डोज लगाई गई है.

15 जनवरी से शुरू हुआ टीका
यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. साथ ही पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा है. अभी तक 23 जनपदों में युवाओं को टीका लग रहा था. एक जून से सभी जनपदों में टीका लगेगा. वहीं माहभर में एक करोड़ डोज सभी आयु वर्ग को लगेगी. जुलाई में लक्ष्य को और बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो

हर जिले में बनेगा 'अभिभावक स्पेशल' बूथ
एक जून से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनेंगे. इस पर 12 वर्ष के कम उम्र वाले बच्चों के अभिभावक वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें बच्चों के प्रमाण पत्र दिखाना होगा. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण का खतरा है. बच्चों के लिए अभी वैक्सीन देश में बनी नहीं है. ऐसे में 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेट कर उनमें संक्रमण के खतरे को टाला जा सकेगा. एक जून से चलने वाले अभियान में हर जनपद में अभिभावक स्पेशल बूथ बनेंगे. इस पर उन्हें 12 वर्ष के कम उम्र वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसके लिए उन्होंने आधार कार्ड या फिर जन्मप्रमाण बच्चे का दिखाना होगा. ऐसे में पात्र लोग ही इस बूथ का स्लॉट बुक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.