ETV Bharat / state

'सीनियर नेताओं का रवैया पार्टी के हित में नहीं है' यह कहकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:27 PM IST

अभिषेक बाजपेई
अभिषेक बाजपेई

कांग्रेस पार्टी के कुनबे में सीनियर नेताओं की कार्यशैली खुद पर भारी पड़ रही है. पार्टी के सीनियर नेताओं की बयानबाजी से खफा एक और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने इस्तीफा दे दिया.

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) निकट है. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दांव अजमा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस के कुनबे का महौल बिगड़ता नजर आ रहा है. यूपी में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है.

सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी से परेशान होकर पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

अभिषेक बाजपेई ने त्यागपत्र में कांग्रेस के सीनियर नेताओं सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और मणिशंकर अय्यर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिषेक बाजपेई ने अपने पत्र में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और मणिशंकर अय्यर से पार्टी को नुकसान होने की बात कही.

एक तरफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सीनियर नेताओं की कार्यशैली संगठन पर भारी पड़ रही है.

यही वजह है कि पार्टी के पदाधिकारी हाथ का साथ छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ऑफ अयोध्या के कंटेंट और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान नेताओं का पार्टी से दूर जाने की वजह बन रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने पार्टी से इस्तीफा दिया, तो उनके साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले तमाम सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया. अभिषेक बाजपेई के साथ बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर, गाजीपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्ती और सिद्धार्थ नगर जिलों से तमाम लोगों ने इस्तीफा दिया है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भी पार्टी के सीनियर नेताओं पर आरोप लगाए थे.

जावेद अहमद का आरोप है कि पार्टी के सीनियर नेताओं की कार्यशैली की वजह से प्रियंका गांधी की मेहनत पर पानी फिर रहा है. सीनियर नेताओं का रवैया पार्टी के हित में नहीं है, जिसके कारण पार्टी को नुकसान हो रहा है.

इसे पढ़ें- यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.