ETV Bharat / state

व्यापम से बड़ा है शिक्षक भर्ती घोटाला, न्यायिक जांच हो- कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:56 AM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में धांधली की बात सामने आने के बाद इसे व्यापम से बड़ा घोटाला बताया है. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच न्यायिक आयोग से कराने की मांग दोहरायी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भर्ती घोटाले के तमाम सबूत सामने आए हैं और इसमें सत्ता पक्ष के प्रभावशाली लोगों के शामिल होने के संकेत मिले हैं. ऐसे में सीबीआई या एसटीएफ की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इस पूरे प्रकरण की जांच न्यायिक आयोग से कराई जानी चाहिए.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा से बातचीत
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि, 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच एसटीएफ से कराकर सरकार इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और एसटीएफ दोनों ही सरकारी जांच एजेंसी हैं और भर्ती घोटाले में सरकार के बड़े लोग शामिल हैं तो जांच के निष्पक्ष रहने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. बेरोजगार युवाओं के साथ इंसाफ तभी होगा जब इस मामले की जांच न्यायिक आयोग से कराई जाए.

बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहा छल

आराधना मिश्रा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार छल किया जा रहा है. शिक्षक भर्ती मामले में कई स्तर पर गड़बड़ी हुई है. हाईकोर्ट ने भी सरकार की मनमानी को रोका है. ऐसे में न्यायिक आयोग की जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि युवा देश का भविष्य है और उनके भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेतृत्व ने बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता हर स्तर पर बेरोजगार युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.