ETV Bharat / state

धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश में कहीं नहीं कटेगी बिजली, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:16 PM IST

धनतेरस से लेकर दीपावली तक प्रदेश भर में बिजली कटौती बिल्कुल नहीं होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश दिए हैं. जिसके बाद ऊर्जा स्रोत मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है.

दीपावली पर नहीं कटेगी बिजली
दीपावली पर नहीं कटेगी बिजली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक प्रदेश भर में बिजली कटौती बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेशवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर, बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी तकनीकी खामी को अभी से दुरुस्त कर लें. पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जाए.


उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें, साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में शीघ्र दुरुस्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाएं.

सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का प्रिवेंटिव मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बैलेंसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज और अर्थ पावर की जांच कर ली जाए. डिस्कॉम स्तर पर और जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाए.

इसे भी पढे़ं- शिवपाल यादव बोले-सपा में सम्मान मिले तो गठबंधन या विलय को हैं तैयार, फैसला अखिलेश को करना है...


इसके साथ यह भी आदेश दिया गया है कि अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों को पहले से ही तैयार कर दिया जाए. यह चेक कर लिया जाए कि डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफार्मर ओवरलोड तो नहीं हैं, या डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफार्मर का समय से मेंटेनेंस कर लिया गया है. सारी व्यवस्था करके विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रहनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.