ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:25 PM IST

यूपी के सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय, तहसील, विकासखण्ड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए जाएं.

etv bharat
बैठक.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय, तहसील, विकासखण्ड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए जाएं. कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही मेडिकल उपकरणों के संचालन के संबंध में कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए. कर्मियों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएं.

सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें. कोविड हेल्प डेस्क का प्रतिदिन सुबह से शाम तक संचालन किया जाए. प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने स्थापित की गईं कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

टेस्टिंग की संख्या में हो बढ़ोतरी

सीएम योगी ने जनपदों में भेजे जाने वाले विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जनपदों में रहकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के आपदाकाल में इन अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विशेष रूप से मूल्यांकन किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए. सर्विलांस व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए जनपदों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भेजे जा रहे हैं. सर्विलांस कार्य को सुदृढ़ करने से मेडिकल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य के लिए अविलम्ब 01 लाख से अधिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की हर सप्ताह नियमित तौर पर मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए. टीम के सदस्यों को मास्क, ग्लव्स एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए. स्क्रीनिंग के पश्चात मेडिकल टेस्टिंग के लिए आवश्यकतानुसार सैम्पल लिए जाएं. लक्षणरहित संक्रमित लोगों को उपचार के लिए कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाए. उन्होंने ट्रेनिंग, सर्विलांस, मेडिकल टेस्टिंग और कोविड हेल्प डेस्क के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

मरीजों की नियमित माॅनिटरिंग हो

मुख्यमंत्री यगी ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जाएं. कोविड औऱ नाॅन कोविड अस्पतालों में प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए उपचार किया जाए. अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. डाॅक्टर और नर्सिंग स्टॉफ द्वारा नियमित राउंड लिया जाए. चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की नियमित माॅनिटरिंग की जाए. उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल इंफेक्शन से सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष बल दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरूकता का निरन्तर प्रसार किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करते हुए लोगों को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने और संक्रमण के लक्षणों आदि के बारे में जागरूक किया जाए. उन्होंने मास्क लगाने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई में सघनता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को प्रेरित और जागरूक किया जाए.

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निःशुल्क राशन वितरण का कार्य सुचारु ढंग से कराया जाए. कोविड-19 से बचाव की समुचित सावधानी बरतते हुए खाद्यान्न वितरित किया जाए. उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पशु रोगों के दृष्टिगत गोवंश के स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक सावधानियां बरती जाएं. उन्होंने अवैध शस्त्रों पर नियंत्रण के लिए त्वरित और सघन अभियान संचालित करने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.