ETV Bharat / state

प्रयागराज से आई बच्ची से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:20 PM IST

सोशल मीडिया पर और कई प्रोग्राम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति स्नेह और प्रेम अक्सर देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि प्रयागराज से चलकर आई 10 साल की बच्ची से सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह मुलाकात की.

ईटीवी भारत
सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति स्नेह और प्रेम अक्सर देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि प्रयागराज से चलकर आई 10 साल की बच्ची से सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह मुलाकात की. प्रयागराज की रहने वाली 10 साल की बच्ची काजल निषाद 200 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंची थी. एक रात का इंतजार बच्ची को जरूर करना पड़ा. जिसके बाद शनिवार की सुबह वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली.

काजल चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है और वो तीन साल से मैराथन में दौड़ लगा रही है. आने वाले समय में वो अपना भविष्य मैराथन में बनाना चाहती है. कागज ने कहा कि मैं पांच दिन में प्रयागराज से दौड़ लगाती हुई लखनऊ पहुंची हूं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. उन्होंने बहुत अच्छे से हमसे बातचीत की और हमें सम्मानित भी किया. उन्होंने मेरी पढ़ाई का भी पूरा खर्चा उठाने की बात कही है.

बच्ची से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रध्दांजलि, देखी उनके जीवन चरित्र पर बनी फिल्म

काजल ने कहा कि उन्होंने मुझसे 10 मिनट बात की और मेरे बारे में जाना कि मेरी नाराजगी क्या थी. उन्होंने उस नाराजगी को दूर किया. मुझे आशीर्वाद दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मेरी पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी उठाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.