ETV Bharat / state

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने की बैठक, न्यायिक आयोग गठित, हर दो घंटे पर मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 2:53 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, सीएम ने हर दो घंटे पर उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार और डीजीपी आरके विश्वकर्मा के साथ देर रात तक बैठक की और पूरी घटना की जानकारी ली. आपात बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को पूरे प्रदेश में अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अशरफ मर्डर केस से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी आरके विश्वकर्मा से पूरी रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री आवास पर रहकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी मांगी है. सीएम के आज के सारे कार्यक्रम टाल दिए गए हैं. सूत्र बताते हैं कि सीएम ने हर दो घंटे में उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार इस पूरे घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसका ध्यान रखें. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. सभी पुलिस अफसरों को गस्त के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश भर में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए सभी प्रदेशवासियों को भी पूरा सहयोग करना चाहिए. प्रदेशवासियों को भी कोई परेशानी न आने पाए, इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कानून के साथ कोई खिलवाड़ न करें. इस बात को पुलिस के अधिकारी सुनिश्चित करें.

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या होते ही उत्तर प्रदेश के हर जिले की पुलिस सड़कों पर आ गई थी. सरकार को आशंका थी कि इस घटना का सहारा लेकर राज्य में दंगा भड़काया जा सकता है. इसी को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी करते हुए धारा 144 लागू कर दी गई. साथ ही भीड़ लगाने, बेवजह घर से बाहर निकालने पर रोक लगा दी गई. राजधानी के पुराने शहर से लेकर प्रयागराज, वाराणसी, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के जिलों में रात भर पुलिस गस्त करती रही. सीएम योगी ने किसी भी प्रकार से उपद्रव कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए थे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया सेल में अतीक अहमद को लेकर किए जा रहे पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी भी प्रकार से कोई भीड़ इकट्ठा करने या फिर शोक यात्रा निकाले जाने वाले पोस्ट को तत्काल डिलीट करा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं गुरुवार को झांसी में हुए अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सवाल उठाने वाले कई दलों के नेताओं को नजरबंद भी किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से शहर में कोई विरोध प्रदर्शन न किया जा सके. इसके अलावा समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस मुख्यालय में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात करते हुए किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed shot dead : प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस

Last Updated :Apr 16, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.